क्षेत्रीय
मध्य प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. लियर-चंबल संभाग के शिवपुरी, श्योपुर, दातिया, ग्वालियर भिंड के साथ-साथ रीवा जिले के 1171 गांव प्रभावित हुए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई दौरा किया इस दौरान उन्होने कहा बाढ़ से जो भी आर्थिक छति हुई है उसकी भरपाई का काम प्रदेश सरकार करेगी। सीएम शिवराज ने कहा कि शिवपुरी, श्योपुर में नदियों में लगातार जलस्तर कम हो रहा है। लेकिन खतरा अभी पूरी तरीके से टला नहीं है। कई निचले इलाके हैं, जहां अभी पानी भरा हुआ है। यदि बारिश नहीं होती तो जल्द ही इन क्षेत्रों का पानी उतर जाएगा।