Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Aug-2021

1 जबलपुर की एसडीएम कोर्ट में एक भावुक करने वाला नजारा सामने आया। यहां 76 वर्षीय भूरेलाल चौहान अपने बेटे और बहू को जायदाद से बेदखल करने की अर्जी लेकर सिरोही एसडीएम के पास पहुंचे थे। भूरेलाल बेटे और बहू की अनदेखी से परेशान थे। एसडीएम आशीष पांडे ने उनकी पीड़ा सुन बेटे और बहू को कोर्ट में बुला लिया। इसके बाद परिवार को साथ बैठाकर समझाया। दोनों ही पक्षों को सही-गलत का अहसास कराया तो उनके पश्चाताप भरे आंसुओं में गिले-शिकवे भी धुल गए। फिर कोर्ट में ही बेटे-बहू ने पिता के पैर पखारे। अपनी गलती मांगी। पिता ने भी बड़ा दिल दिखाते हुए दोनों को क्षमा कर दिया। फिर तीनों एक साथ हंसी-खुशी घर को रवाना हुए। 2 मध्य प्रदेश सरकार हर साल प्रदेश के सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये स्थानांतरण नीति की घोषणा करती है. लेकिन हर बार की तरह न केवल मप्र सरकार, अपितु विद्युत कंपनी प्रबंधन ने भी अपने संविदा कर्मचारियों को नजरअंदाज कर दिया है. प्रदेश की विद्युत कंपनियों में कार्यरत हजारों संविदा कर्मी ऐसे हैं, जो अपने घर-परिवार से सैकड़ों किलोमीटर दूर रहने के लिए मजबूर हैं. मध्य प्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय महासचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि विद्युत विभाग के संविदा कमिर्यों के साथ लगातार अन्याय किया जा रहा है. प्रदेश में सभी विभागों में स्थानांतरण नीति लागू की जाती है, लेकिन विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों को भुला दिया जाता है. 3 जबलपुर स्थित ग्राम देवरी अमगवां मझौली में आज उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब श्रमिकों को भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, दुर्घटना में 24 श्रमिकों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, जिन्हे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर घायलों में सोनम भूमिया की हालत को देखते हुए शहर के अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मझौली से श्रमिकों को पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 11 जी 4598 का चालक आज सुबह 9 बजे के लगभग धान का रोपा लगवाने के लिए श्रमिकों को ग्राम हटौली से लेकर रवाना हुआ, पिकअप वाहन जब ग्राम मोहनिया से देवरी अमगवां की ओर बढ़ रहा था, इस दौरान चालक अपना संतुलन खो बैठा और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। 4 मध्य प्रदेश में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन और उसकी कालााबाजारी की जांच जबलपुर एसआईटी ने पूरी कर ली है। इस हाईप्रोफाइल मामले में सिटी अस्पताल के डायरेक्टर सहित कुल 11 आरोपी बने हैं। एसआईटी ने इस प्रकरण में लगभग 100 लोगों को गवाह बनाया है। वहीं गुजरात पुलिस द्वारा इंजेक्शन की जांच कराई गई थी। रिपोर्ट में इसमें नमक और ग्लूकोज की पुष्टि हुई थी। रिपोर्ट को यहां की एसआईटी ने चालान के साथ संलग्न किया है। एसआईटी इस हाईप्रोफाइल प्रकरण में सात अगस्त तक चालान पेश करने की तैयारी में हैं। इसके अलावा कालाबाजारी के जरिये महंगे दाम में इंजेक्शन मामले की जाँच भी पूरी हो गई है। 5 हनुमानताल में आज उस समय सनसनी फैल गई जब चौपड़ा कुआ के पास स्थित लोहे की जाली से ढके कुँए में लाश उतराती हुई मिली,घटना के बाद स्थानीय लोगो ने तुरंत ही हनुमानताल थाना पुलिस को सूचना दी जिसके बाद शव को कुँए से बाहर निकाला गया,बताया जा रहा है कि शव कबाड़ी गोलू उर्फ मोहम्मद रफीक का है जो कि दो दिन से गायब था.....बताया जा रहा है कि गोलू कबाड़ी का काम किया करता था,दो दिन पहले वह काम से घर पर निकला पर लौट कर वापस नही आया,इधर मृतक के भाई ने हनुमानताल थाने में शिकायत दर्ज कराई और अखरिकार आज कुँए में गोलू का शव उतराते मिला,मृतक के भाई का कहना था कि उसका किसी से विवाद नही था और न ही वह आत्महत्या कर सकता है........ 6 ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम के सेमीफाइनल में पहुंचते ही जश्न का माहौल शुरू हो गया । टीम को ऑस्ट्रेलिया पर मिली शानदार जीत के बाद जश्न मनाया गया। सभी हॉकी प्रेमियों को उम्मीद है कि सालों बाद एक बार फिर भारत ने हॉकी मैं अपनी जीत दर्ज कर दी है आज भी हॉकी के खिलाड़ी किसी भी मैदान में किसी से कम नहीं है खास तौर पर हॉकी प्रेमियों ने भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी सविता को बधाई दी जिन्होंने लगातार बिना कोई गलती किए भारतीय महिला हॉकी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया। 7 घरेलू हिंसा और जबरन गर्भपात के मामले पर पुलिस कार्रवाई न होने से आक्रोशित लोगों ने माढ़ोताल थाने का घेराव किया। बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने थाना परिसर में जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी पुलिस द्वारा एफआईआर किए जाने के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार न करने से आक्रोशित थे। उनका कहना कहना था कि करीब एक महीने पहले ही पुलिस ने कमलेश पटेल और उसके माता पिता के खिलाफ 498,323 और 313 धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया। आरोपी खुलेआम घूम रहे है और उन्हें पुलिस का संरक्षण मिला हुआ है। 8 जबलपुर शहर में एक प्लम्बर की जान पर बन आई है। वह एक भवन की दूसरी मंजिल पर पानी की टंकी में सुधार कार्य करने पहुंचा था। भवन के ऊपर से ही 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन गुजरी है। वह उसकी चपेट में आकर 96 प्रतिशत तक झुलस गया। बिजली के झटके से नाली में गिरा तो रीढ़ की हड्डियां तक टूट गई। अब मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। 9 मध्य प्रदेश पंचायत ग्रामीण विकास विभाग मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा विभाग होने के नाते जनपद और जिले में पदस्थ संयुक्त मोर्चा के समस्त संगठनों के कर्मचारी अधिकारी 52000 गांव में सरकार के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए दिन रात एक करके मेहनत करते हैं। वर्तमान परिपेक्ष्य में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रदेश सरकार की गुड लिस्ट में नंबर वन बनने की होड़ में ग्राम पंचायतों के सबसे छोटे कर्मचारी रोजगार सहायक से लेकर जनपद के वरिष्ठ अधिकारी प्रताडि़त एवं त्रस्त हैं। 10 कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए जबलपुर पुलिस और विजन जबलपुर संस्था ने मिलकर जागरूकता अभियान शुरू किया है। श्गो कोरोना्य अभियान में लोगों को मास्क पहनने, शारीरिक दूरी अपनाने और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने के लिए जागरुक किया जाएगा। 15 दिन के इस अभियान का शुभारंभ पुलिस कंट्रोल रूम में केंट विधायक अशोक रोहाणी ने किया। 11 नर्मदा जल किसी अमृत से कम नहीं है। स्वच्छ और मिनरल तत्वों से भरपूर नर्मदा जल अब जबलपुर जिले के भेड़ाघाट, पाटन, कंटगी, मझौली, पनागर, सिहोरा और दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में हर घर तक पहुंचेगा। मप्र अर्बन डेवलपमेंट कंपनी इस जलप्रदाय योजना पर काम कर रही है। इसके लिए कुल 12 टंकियों का निर्माण किया जा चुका है। 159 किमी की मुख्य पाइपलाइन और 328 किमी की वितरण लाइन बिछाई जा चुकी है। भेड़ाघाट के लम्हेटा में इंटकवेल का निर्माण किया गया है। वहीं जलशोधन के लिए 31 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किया जा रहा है।