क्षेत्रीय
इछावर निवासी मुस्लिम परिवार कालियादेव में पिकनिक मनाने गया था। परिवार के सदस्य पानी में नहा रहे थे कि अचानक महिला का पैर फिसलने से पानी मे डूब गईं। जानकारी के अनुसार मुस्लिम परिवार के साथ इछावर से लगभग 22 किलोमीटर दूर कलियादेव में पिकनिक मनाने आया था। जिसमे रुबीना खा उम्र 47 पत्नी अय्यूब खा निवासी इछावर की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके इछावर पुलिस पहुँची। वही स्थानीय गोताखोरों की मदद से महिला के शव की तलाश की जा रही हैं।