Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
31-Jul-2021

1 कोरोना संक्रमण के खिलाफ हथियार बताई जा रहे टीके के वैक्सीनेशन में लगातार धांधली की बात सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार 28 जुलाई को जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर पिपरिया ग्राम पंचायत में वैक्सीनेशन होना था. गांव वाले सुबह से दोपहर तक स्कूल में डोज लगने का इंतजार करते रहे. इस बीच गांव वाले अधिकारियों को फोन भी करते रहे लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. इसकी जानकारी के बाद सरपंच ने शाम को एसडीएम से बात की तो जवाब मिला कि चार्ट बता रहा है कि तुम्हारे गांव में 158 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, तुम ही नहीं रहे होगे. 2 गौर संवर्धन आयोग का दोबारा उपाध्यक्ष बनाये जाने पर महामंडलेश्वर अखिलेश्वरानंद का स्वागत गत दिवस समन्वय सेवा परिवार के भवन में मनाया गया है। कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुये आयोजित किये गये इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में डा.जितेंद्र जामदार ने गौ संवर्धन आयोग में अखिलेश्वरानंद जी के द्वारा पूर्व में किये गये कार्यों पर विस्तारपूवर्क प्रकाश डाला, कार्यक्रम के दौरान समन्वय परिवार के सभी सदस्य और साधु समाज से अनके हस्तियां उपस्थित रहीं। 3 बिजली कम्पनियां तेजी से वसूली में जुट गई हैं। शिविर लगाए जा रहे हैं। लोक अदालत का अंदाज अपनाया जा रहा है। समझा रहे हैं। आकर्षक छूट का रास्ता अपनाए जाने पर बल दिया जा रहा है। कोविड काल में कम वसूली की क्षतिपूर्ति की जा रही है। अभियान रंग लाया रहा है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 26 जुलाई से शुरू की गई राजस्व संग्रहण एजेंट व्यवस्था के शुरूआती तीन दिनों में एक लाख 80 हजार रुपये से अधिक राजस्व संग्रहण किया गया। 4 थाना अधारताल में धोखेबाज एक पिता-पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों पिता-पुत्र ने अपने जान पहचान के एक व्यवसाई को झांसे में रखकर उससे ड्रम के व्यापार के नाम पर लाखों रुपए लिए, लेकिन व्यापार शुरु किए बिना ही पूरा पैसा हजम कर गए। दोनों आरोपियों के खिलाफ इससे पहले भी थाना हनुमानताल थाने में भी अनेक धाराओं में अपराध दर्ज है। पुलिस ने शिकायत पर मामला कायम करते हुए आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। 5 जुआ का अंधा धंधा शहर में फलफूल रहा है। जिसकी बानगी देर रात थाना बेलबाग में देखने मिली। जहां पुलिस ने दबिश देकर 18 जुआडियों को दबोच लिया। जिसके कब्जे से पुलिस ने नगद 80 हजार रूपये, एक बुलेट , 2 एक्टिवा, एक एक्सिस सहित 20 मोबाइल फोन जब्त किए। 6 जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जबलपुर में अनुकंपा नियुक्ति प्रकरण के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने सहायक प्रयोग शाला शिक्षक बनाए गए शिक्षकों के आदेश निरस्त कर दिए हैं। अब अनुकंपा नियुक्ति आश्रितों को प्यून बनना होगा। इधर एक आश्रित ने प्यून बनने से इंकार कर दिया जबकि दूसरे आश्रित ने लिखित में सहमति देते हुए प्यून बनना स्वीकार किया है। 7 आज सुबह सतपुला के आगे खमरिया मार्ग पर व्हीकल मोड़ पर उस समय हड़कंप मच गया जब बरगद का पुराना दरख्त अचानक धराशायी हो गया। हादसे में 4 लोग घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें दो को उपचार के बाद घर जाने दिया वहीं दो लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पेड़ के गिरते ही जहां खमरिया की ओर जाने वाला मार्ग पूरी तरह के बंद हो गया वहीं कई लोग इसकी चपेट में आ गए। 8 आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश स्तर पर वीडियो क्रॉन्फेंसिंग के जरिए विद्यार्थी संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट जबलपुर स्थित व्ही सी रूम में मौजूद पंडित लज्जाशंकर झा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल स्कूल की कक्षा 11 वीं की छात्रा मान्या साहू से भी बात की। व्ही सी में शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी मौजूद रहे। वहीं कलेक्ट्रेट के व्ही सी कक्ष में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। 9 जबलपुर पुलिस के हत्थे चढ़े फर्जी पत्रकारों की गैंग के कारनामें एक-एक कर सामने आ रही हैं। मदनमहल पुलिस ने गैंग के फरार चल रहे पांच और आरोपियों अंकित श्रीवास्तव उर्फ, बादल पटेल, कोमल पटेल, बबला थोराट व प्रेम सिंह लोधी को गिरफ्तार कर लिया। गिरोह का फरार गुर्गे अधारताल निवासी देवेंद्र यादव की तलाश चल रही है। उधर, ग्वारीघाट में दर्ज प्रकरण में पुलिस ने पीडि़त के बयानों के आधार पर लूट और आईटी एक्ट की धारा भी बढ़ा दी गई है। पुलिस की गिरफ्त में आए फर्जी पत्रकारों की वसूली गैंग के कारनामें सुनकर उनके शिकार लोग एक-एक कर सामने आ रहे हैं। मदनमहल पुलिस अब तक कुल नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। चार आरोपी पंकज उर्फ अरुण गुप्ता, विवेक मिश्रा, जेपी सिंह, संतोष जैन को पुलिस ने 29 जुलाई की रात ही गिरफ्तार कर लिया था। पांच आरोपियों को 30 जुलाई की देर रात दबोचा गया। पूछताछ में और गुर्गों के नाम सामने आ रहे हैं।