1 जबलपुर में एक जर्जर सड़क को लेकर बैलगाड़ी में सवार होकर निकले पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया और युवा कांग्रेसी दरअसल स्मार्ट सिटी जबलपुर के लिए नासूर बन चुकी गोहलपुर से अमखेरा और खजरी खिरिया बायपास तक जाने वाली जर्जर सड़क के खिलाफ युवक कांग्रेसी सड़क पर उतर आए। युवक कांग्रेसियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के नेतृत्व में गोहलपुर से खजरी खिरिया बाईपास तक बैलगाड़ी यात्रा निकालने की कोशिश की। पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया युवक कांग्रेसियों के साथ बैलगाड़ी में सवार होकर निकले ही थे कि पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। पुलिस द्वारा रोके जाने से पूर्व मंत्री और युवक कांग्रेसी भड़क उठे। उन्होंने बैरिकेड के पास खड़े होकर जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। आगे बढने को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया और पुलिस के बीच जमकर बहस भी हुई। 2 जबलपुर में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है ऐसा कोई थाना क्षेत्र नहीं है जहां क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा न लगाया जाए, कई लोग बुकी बनकर मोबाइल फोन के जरिये सटोरियों के दांव लगाते हैं और अवैध रूप से आपसे कमाते हैं ऐसे ही एक बुकी को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है, अर्पित जैन नामक सटोरिये के संबंध में क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली थी कि वह लैपटॉप और मोबाइल के जरिये क्रिकेट मैच पर दांव लगा रहा है जिसके बाद पुलिस ने तत्काल बताए गए ठिकाने पर दबिश दी और मौके पर अर्पित जैन को सट्टा खिलाते हुए दबोच लिया। 3 जिला प्रशासन ने कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखकर इस साल भी सावन माह में निकलने वाली काँवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है। इसी विषय को लेकर कावंड़ यात्रा आयोजन समिति ओर प्रशासन के बीच बैठक का आयोजन हुआ। आयोजन समिति का कहना है कि प्रशासन ने ऐन वक्त पर निर्णय से अवगत कराया है। 4 सावन माह के पहले सोमवार पर आज संस्कारधानी के शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा । कचनार सिटी स्थित 65 फीट ऊंची शिव प्रतिमा के दर्शन करने श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे। घरों में भोलेनाथ का अभिषेक किया गया तो गुप्तेश्वर, साकेतधाम, कैलाशधाम मटामर में भी दर्शन करने वालों की भीड़ उमड़ी। 5 फिशरमेन कांग्रेस ने आज अपनी पूर्व की मांगों को लेकर नगर निगम के अधाराताल जोन कार्यालय का घेरावकर एक ज्ञापन सौंपा। घेराव करने का कारण बीते दो तीन दिन से मछली विक्रेताओं को आवंटित किये गये स्थान पर दूसरे लोगों के द्वारा अवैध तरीके से कब्जाकर मारपीट की धमकी दिया जाना है। फिशरमेन का कहना है कि बीते समय में यह जगह नगर निगम ने आवङ्क्षटत की थी जिसे कब्जा लिया गया है। 6 राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक जबलपुर जिले में कोरोना गाईड लाइन और प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आज से सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में 11वीं एवं 12वीं की कक्षायें संचालित की गई, हालांकि बहुत की कम संख्या में छात्र-छात्रा स्कूल पहुँचे। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर जिले में स्थित सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों को कोरोना गाइडलाइन का अक्षरंशरू पालन करते हुए ही कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं की कक्षायें संचालित करने के निर्देश दिये हैं। 7 निकाय चुनाव को लेकर भले ही कोई सुगबुगाहट नहीं दिख रही हो, लेकिन राजनीतिक पार्टियां आंदोलन के बहाने अपनी ताकत दिखाने लगी हैं। कांग्रेस के बाद आम आदमी पार्टी आज सीवर, सड़क और नगर निगम में भ्रष्टाचार के मुद्दों पर प्रदर्शन किया। नगर निगम गेट पर बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान झूमाझटकी भी हुई। आप के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ. मुकेश जायसवाल की अगुवाई में राजीव गांधी चौक से कार्यकर्ता नगर निगम गेट तक पैदल मार्च कर पहुंचे। पार्टी ने निगम गेट में ताला बंदी करने का ऐलान किया था। इसे देखते हुए वहां कई थानों का बल तैनात किया गया था। आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस लाइन स्थित हाकी ग्राउंड ले गई। वहां निजी मुचलके पर सभी को शाम को छोड़ा गया। पुलिस की झूमाझटकी में कई कार्यकर्ताओं के कपड़े तक फट गए। 8 जिला-जनपद और ग्राम पंचायत के कर्मियों ने सरकार से आर-पार की लड़ाई का मूड बना लिया है। इसी के तहत सरकारी व्हाटसएप ग्रुपों से अब कर्मचारियों ने हटना शुरू कर दिया है। कर्मचारियों ने कामबंद हड़ताल का आव्हान करते हुए कहा कि अब वह किसी भी तरह का कामकाज नहीं करेेंगे। सरकार ने उनके साथ वादाखिलाफी की है, हर बार आश्वासन दिया गया परंतु मांगे पूरी आज तक नहीं हुई है 9 बरगी बाँध के जल भराव एरिया में हो रही बारिश का असर है कि बाँध में अब तेजी के साथ पानी आ रहा है। हर घंटे 5 सेण्टीमीटर जलस्तर बढ़ रहा है। जल की मात्रा के हिसाब से देखा जाए तो 2834 घनमीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी आ रहा है। बाँध का जल प्रबंध देखने वाले राजाराम रोहित के अनुसार 24 घटें के अंदर बाँध का जलस्तर 1.20 मीटर बढ़ा है। विगत दिवस तक जहाँ जलस्तर 414 मीटर पर था जो अब बढ़कर 415.20 मीटर पर पहुँच गया है। बाँध के जल भराव एरिया में अभी तक इस सीजन में 14 इंच के करीब बरसात हो चुकी है। 10 चेरीताल वार्ड के राजीव नगर झुप्पी झोपड़ी क्षेत्र में उस समय हंगामा मच गया जब एक पूर्व पार्षद ने विकलांग युवक को धमकी दी। क्षेत्रीय जनता ने इसका विरोध जताते हुए कहा कि कहा कि पूर्व पार्षद जिंदा ही नहीं है, विकास कार्य हुए नहीं है इसका ये परिणाम है। जनता द्वारा को खुद को मृत कहने पर पूर्व पार्षद भड़क गए, इस पर उन्होंने कहा कि वह जिंदा है दोबारा क्षेत्रीय लोग ऐसी बात न बोले अन्यथा ठीक नहीं होगा। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार चेरीताल वार्ड के पूर्व पार्षद नवीन रिछारिया ने राजीव कॉलोनी झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले विकलांग छोटेलाल सोनिया के घर में घुसकर धमकी देते देख लेने को कहा। क्षेत्रीय लोगों का आरोप था कि पूर्व पार्षद ने उनकी कॉलोनी में काम नहीं कराया है, सड़क चलने लायक नहीं है बरसात के समय कॉलोनी में पानी भरता है। सड़क की मांग को लेकर विरोध जता रहे थे, कुछ लोगों ने कॉलोनी में काम नहीं होने पर पूर्व पार्षद को मृत कह दिया इसकी जानकारी जब पूर्व पार्षद तक पहुंची तो वह क्षेत्र में आए और लोगों को धमकाने लगे।