Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Jul-2021

1 आस्था, श्रद्धा और सादगी के साथ गुरु पूर्णिमा मनाई गई। मंदिरों में श्रद्धालुओं ने व्रत रख जहां नित्य पूजा के बाद आरती की। वहीं, गुरुद्वारों में भी सुबह नितनेम के बाद कथा कीर्तन हुए। इसके अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों ने गुरु पूर्णिमा पर विभिन्न कार्यक्रम किए। आषाढ़ महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा का विशेष महत्व है। सनातन धर्म अनुयायी इस दिन अपने गुरुदेव की कृपा प्राप्त करने के लिए मंदिर व घरों में पूजा करते हैं। शनिवार सुबह से ही शहर के विभिन्न मंदिरों में पहुंचे श्रद्धालुओं ने गुरु को याद कर पूजा की। गुरु पूर्णिमा पर्व नगर सहित समूचे अंचल में आस्था, श्रद्धा और सादगी से मनाया गया। पर्व पर लोग ने गुरु की आराधना और वंदना कर सुख-समृद्धि की कामना की। 2 राज्य शिक्षा केन्द्र की योजनाओ का जिला स्तर पर किस प्रकार क्रियान्वयन हो रहा है उसको ले कर आज कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। 3 शायद आपने एक वाक्य जरूर सुना होगा की कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है ऐसा ही एक मनोहर दृश्य छिंदवाड़ा जिले के सिंगोडी गांव के समीप पर स्थित ग्राम पंचायत रजोला में देखने में आया जहां एक गरीब परिवार में जन्मे गिरीश विश्वकर्मा ने अपने माता पिता को साइकल द्वारा चारों धाम की यात्रा कराई और अनपढ़ होने के साथ-साथ श्रीरामचरितमानस ग्रंथ के समस्त कांडों को मुख्य रूप से गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं जो व्यक्ति पढ़ा लिखा ना हो और उसे रामायण के संपूर्ण दोहा चौपाई सोरठा छंद सहित उसके सारे अर्थ याद हो वास्तव में ऐसी कला हर किसी में देखने को नहीं मिलती है जो गिरीश विश्वकर्मा के अंतरात्मा और दिलों में प्रभु राम और भक्त हनुमान का चरित्र चित्रण दिखता है और उनके द्वारा सात प्रकार के माध्यम से हारमोनियम बजाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया जाता है।गिरीश विश्वकर्मा ने बताया कि हमारी पिताजी ने हमें रामायण पढ़ना और संगीत एवं प्रवचन करना भी सिखाया है।और में अब सात प्रकार के माध्यम से हारमोनियम बजाता हूं।वास्तव में गिरीश विश्वकर्मा किसी नाम का मोहताज नहीं है जिसकी काला ही कलाकृति है। 4 रोटरी क्लब ने रिक्शा चालक व अन्य जरूरत मंदो को रोटरी क्लब छिंदवाड़ा द्वारा शनिवार को शाम 4 बजे गाधी गंज स्थित दीनदयाल रसोई में लगभग 50 लोगो को रोटरी क्लब के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल,एवम् सचिव मनोज अग्रवाल,कोषाध्यक्ष आशीष जैन आदि के द्वारा प्रदान किए गए , रोटरी क्लब के पी आर ओ विनोद तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर रोटेरियन अमित माहेश्वरी रोटे संदीप सिंह चंदेल रोटे राकेश भार्गव रोटे राजेश साहू रोटेरियन अरविंद अग्रवाल,रोटे नीलेश गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। 5 छोटातालाब के पास स्थित स्थानीय चित्रगुप्त मंदिर परिसर में जिला कायस्थ सभा के तत्वाधान में जिला प्रशासन के द्वारा आज शनिवार को कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन हुआ ।जिला कायस्थ सभा के अभिषेक वर्मा ने बताया कि कोविशिल्ड के 320 प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाये गये, जिसमें शहर के नागरिक और सामाजिक बन्धु शामिल हुये ,जिला कायस्थ सभा के द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर में चाय ,पानी और स्वल्पाहार की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई।उपरोक्त वैक्सीनेशन में जिला कायस्थ सभा के सचिव डी. पी श्रीवास्तव ,प्रमोद वर्मा ,एच. डी. वर्मा,राजेश वर्मा,रामशंकर वर्मा,शिव श्रीवास्तव,देव खरे,आदर्श सक्सेना,अजय सिन्हा, अधीर वर्मा,राघवेंद्र दयाल वर्मा,मनीष श्रीवास्तव ,बंटी सक्सेना,जिला महिला कायस्थ सभा से अम्बुज वर्मा का सहयोग एवं जिला प्रशासन से कलेक्टर सौरभ सुमन ,एसडीएम अतुल सिंह, नजूल राजस्व निरीक्षक देवेश चौरे के मार्गदर्शन से सम्पन्न हुआ। 6 छिन्दवाड़ा में आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा एवं श्रावण कृष्णा एकम के शुभ दिन अहिंसा स्थली गोल गंज स्थित श्री आदिनाथ जिनालय में मुमुक्षु मण्डल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन द्वारा आठ दिनों से अष्टान्हिका महापर्व पर चल रहे श्री नन्दीश्वर पँचमेरु विधान की पूर्णता की गई।इस अवसर पर सभी श्रावक श्राविकाओं ने तीर्थंकर महावीर भगवान की प्रथम दिव्य देशना धर्मोपदेश का पावन दिवस श्री वीर शासन जयंती महोत्सव के रूप में मनाकर पूजन विधान में हिस्सा लिया।सम्पूर्ण कार्यक्रम के विषय मे फेडरेशन सचिव दीपक राज जैन ने विशेष जानकारी देकर महोत्सव की शुभकामनाएं दी। 7 कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत शनिवार को वार्ड क्रमांक 29 में विशेष शिविर आयोजित कर नागरिको को वैक्सीन का प्रथम एव द्वितीय डोज लगाया गया, छेत्र के युवा नेता समाजसेवी राहुल मालवी ने जानकारी देते हुए बताया की वार्ड में वैक्सीनेशन का यह तृतीय चरण था जो स्थानीय श्री साईं नाथ मंडल में संपन्न हुआ, टीकाकरण को लेकर नागरिको में खासा उतसाह नजर आया टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में नगर निगम के कम्प्यूटर ऑपरेटर कुणाल पोफली, शारदा यादव, संदीप साहू, स्वास्थ्य विभाग की और से अनीता बर्मन, कंचन पाटिलकर, नीतू करोसिया सहित नायाब तहसीलदार का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ, श्री मालवीय ने सफल आयोजन के लिए मंडल के सदस्य संतोष गढेवाल, हरीश बारापात्रे, जुबेर मोहम्मद, मुकेश मालवी, महेंद्र गढेवाल, अमित गढेवाल के प्रति आभार प्रकट किया है, 8 जुन्नारदेव में आज प्रातः गुरूपूर्णिमा के अवसर पर संकटमोचन हनुमान मंदिर जुन्नारदेव में हम फाऊंडेशन भारत की साहित्यिक एवं संस्कृति की महिला शाखा ने श्रीराम संकीर्तन के सदस्यों को सम्मान किया एवं तिलक लगाकर गमछा एवं मिठाई भेंट की।इस अवसर जिला महामंत्री संजय जैन, प्रियंका अग्रवाल, श्रीमति माला शर्मा , श्रीमति वर्षा मिगलानी, श्रीमति सरला चौरसिया, श्रीमति सुरेखा जायसवाल, श्रीमति प्रीति श्रीवास्तव, श्रीमति माया सोनी, दीपिका साहू, श्रीमति मनीषा चतुर्वेदी, श्रीमति नीतू चौरिया, श्रीमति रजनी तिवारी एवं अन्य सदस्य और पदाधिकारीयो की उपस्थिति रही। 9 गायत्री शक्तिपीठ सौंसर में आज गायत्री महायज्ञ, गुरु दीक्षा एवं विभिन्न भारतीय सनातन संस्कारों के साथ गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया। इस अवसर पर, शुक्रवार सुबह से 24 घंटे का गायत्री महामंत्र का अखंड जप तथा आज सुबह पांच कुंडिय गायत्री महायज्ञ, गुरु दीक्षा तथा शाम को गायत्री दीप महायज्ञ संपन्न हुआ। 10 गायत्री शक्तिपीठ सौंसर में आज गायत्री महायज्ञ, गुरु दीक्षा एवं विभिन्न भारतीय सनातन संस्कारों के साथ गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया। कोरोना प्रोटोकॉल के चलते सीमित लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुए। गायत्री दीप महायज्ञ में अपने संबोधन में प्रो. नरेन्द्र हिंगवे ने गुरु पर्व, भारतीय संस्कृति में सनातन संस्कारों एवं यज्ञ का महत्व बताते हुए आज उसकी आवश्यकता बताई। उन्होंने इस मानव निर्मित विषम परिस्थिति में यज्ञ एवं साधना क्यों जरुरी हैं, यह सुंदर शब्दों में समझाया।