1 आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित बालाघाट के कई गांव 2 शहद प्रसंस्करण मशीन का हुआ शुभारंभ , शहद निकालने वालों को मिलेगा लाभ 3 दो सप्ताह से आई मशीन, नहीं प्रारंभ हुआ ऑक्सीजन प्लांट 1 आधुनिकता के बलबूते भले ही हमारा देश तरक्की के लिहाज से चांद तारों के बीच चला गया हो। शासन प्रशासन चाहे बड़े-बड़े आदिवासियों के विकास की बातें करता हो। लेकिन देश के अंदर असुविधाओं को लेकर मचे बवाल से वास्तव में जनता को दिया तले अंधेरा नजर आने लगा है। हम बात कर रहे हैं आदिवासी वन ग्राम के बालाघाट जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत आमगांव के वनग्राम खारा,कोकमा और पोलबतुर की, जो विकास से अछूते है। आजादी के वर्षो बाद भी इन गांवो में अन्य गांवो की तरह विकास की मजबूत कील नही ठोकी गई है। आज भी ये गांव परेशानी के शिकंजे में फंसे हुए है और विकास की बांट जोह रहे है। लेकिन जब इन गांवो में रहने वाले गा्रमीणों की दिनचर्या के विषय में जानने कोई आता नही, तो ऐसे ग्रामीण ही स्वयं घने जंगल और पथरीले रास्तों का सफर तय करके मुख्यालय पहुचं जाते है। 2 उत्तर सामान्य वन मंडल बालाघाट के परिक्षेत्र दक्षिण लामता सामान्य के अंतर्गत परिक्षेत्र सहायक वृत चरेगांव में वन धन केंद्र में लगी शहद प्रसंस्करण मशीन का वन मंडल अधिकारी बृजेंद्र श्रीवास्तव के हस्ते शुभारंभ किया गया। शहद प्रसंस्करण मशीन लगने से समस्त बालाघाट जिले में निकलने वाली शहद का प्रसंस्करण किया जा सकेगा। जिससे जिले के आदिवासी एवं बैगा समाज के शहद निकालने वालों से समर्थन मूल्य पर शहद खरीदी कर वन धन केंद्र चरेगांव के माध्यम से बाजार में विक्रय किया जावेगा। इससे गरीब लोगों की आर्थिक समस्या भी दूर होगी। 3 कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना संक्रमित काफी लोगों की ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत हो गई। शासन द्वारा कोरोना की तीसरी लहर की आशंका व ऑक्सीजन की समस्या को देखते हुए सभी जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में बालाघाट जिला अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है और मशीन भी करीब दो सप्ताह हो गया है पहुंच गई है लेकिन अब तक मशीन लगाने वाले टेक्नीशियनों के नहीं पहुंचने से ऑक्सीजन प्लांट प्रारंभ नहीं हुआ है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा शीघ्र ही ऑक्सीजन प्लांट प्रारंभ होने का आश्वासन दिया गया था। मध्यप्रदेश शासन के द्वारा 26 जुलाई से स्कूल खोले जाने का आदेश जारी किया गया है। जिसके चलते स्कूल प्रबंधन द्वारा शासन से जारी कोरोना गाइड लाइन का पालन करने व्यापक तैयारी की गई है। 26 जुलाई से स्कूलों में भौतिक उपस्थिति के साथ ११ वीं व 12 वीं की कक्षाएं प्रारंभ की जा रही है। इसके बाद 5 अगस्त से 9 वीं व 10 वीं की कक्षाएं प्रारंभ करने का आदेश जारी किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल खोले जाने सभी स्कूलों को आदेश जारी कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सप्ताह में 11 वीं व 12 वीं की कक्षाएं दो-दो दिन लगेगी। इसी तरह 9 वीं व 10 वीं की कक्षाएं भी सप्ताह में अलग-अलग दिन लगेगी। 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ स्कूल संचालित किया जाएगा। आषाढ़ मास की पूर्णिमा २४ जुलाई शनिवार को जिले भर में गुरू पूर्णिमा पर्व आस्था पूर्वक विधि-विधान से श्रद्धालुओं द्वारा मनाई गई। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना करने आवा-जाही प्रारंभ हो गई। नगर के वार्ड नंबर ३३ गायखुरी स्थित प्राचीन सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में गुरूपूर्णिमा के अवसर पर रामभक्त हनुमान की पूजा अर्चना कर मुकुट चढ़ाया गया। इस अवसर पर हवन-पूजन व महाप्रसाद भी वितरण किया गया। ज्ञात हो कि इसी वर्ष हनुमान जंयती के एक दिन पूर्व ही मंदिर से अज्ञात चोर द्वारा हनुमान जी का मुकुट चोरी कर लिया गया था। आर्ट ऑफ लिविंग संस्था बालाघाट द्वारा २४ जुलाई को गुरूपूर्णिमा के पावन अवसर पर इस दिन को हरियाली महोत्सव के रूप में मनाते हुये श्श्योग्य्य के साथ मॉ वैनगंगा के पावन तट स्थित जल शोधन संयंत्र के परिसर में पौधारोपण कर प्रकृति को स्वच्छ एवं प्रदूषण रहित बनाने का संदेश दिया। संस्था के स्वयं सेवक व प्रशिक्षक विकास सोनेकर ने बताया कि गुरूपूर्णिमा को हरियाली महोत्सव के रूप मनाया गया। इस अवसर पर स्वयं सेवकों ने नगर पालिका के सहयोग से 201 पौधों का रोपण कर उनके संरक्षण करने का संकल्प लिया।