1 अमूमन उपचुनाव के परिपेक्ष में यह जरूरी नहीं कि किसी बड़े नेता के वारिस को ही टिकट देने पर जीत मिले,,,, यह कहना है प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का। प्रदेश की 4 सीटो पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा टिकट वितरण को लेकर खेले जा रहे इमोशनल कार्ड पर मंत्री गोपाल भार्गव ने कटाक्ष किया,,, उनका कहना था कि ऐसे कई उदाहरण रहे हैं जिसमें यह देखा गया कि जब जब भी किसी बड़े नेता के या फिर विजयी रहे प्रत्याशी के वारिसों को उपचुनाव में टिकट दी गई तो हार का भी सामना करना पड़ा है ,,,,इसका ताजा उदाहरण आगर मालवा में भी देखने को मिला है । दो दिवसीय प्रवास पर जबलपुर पहुंचे प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने जिले की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं ,,,,पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मंत्री भार्गव ने बताया कि बतौर प्रभारी मंत्री यह उनकी पहली बैठक थी जिसमें जिले के तमाम मसलों को उन्होंने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सुना है । बाइट - गोपाल भार्गव प्राभारी मंत्री 2 बढती हुई महंगाई के विरोध मेें आज एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी । एनएसयूआई के प्रदर्शन मे केंट बोर्ड उपाध्यक्ष चिंटू चौकसे भी शामिल हुये। 3 मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने सरकार से अब आर पार की लड़ाई लडने का मन बना लिया है। अपने आंदोलन के दूसरे चरण में संघ ने कमिश्नर कार्यालय में सरकार के नाम का ज्ञापन सौंपा।संघ ने सरकार से वेतन वृद्धि और डीए की मांग की है।उनका कहना है कि विगत 2 सालों से कोविड काल मे सरकार ने इस ओर ध्यान नही दिया।संघ ने प्रदेश सरकार से केंद्रीय कर्मचारियों की तरह सुविधाएं देने की मांग की है और ऐसा न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। 4 दक्षिण पश्चिम रेलवे और कोंकण रेलवे में हो रही भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रैक के आसपास भूस्खलन का प्रभाव यात्री गाडियों पर पड़ रहा है। जिसे देखते हुए जबलपुर रेल मंडल ने जबलपुर से कोयंबटूर एक्सप्रेस स्पेशल यात्री गाड़ी को रद कर दिया है। यह गाड़ी 23 जुलाई को रात 23.50 बजे जबलपुर से इटारसी भुसावल इगतपुरी मार्ग से कोयंबटूर जाने वाली थी। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि दक्षिण पश्चिम रेलवे हुबली मंडल और कोंकण रेलवे में हो रही भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रेक पर जल भराव और मध्य रेल के इगतपुरी-कसारा के रेल खंड पर भूस्खलन होने के कारण पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ टर्मिनेट होने वाली जबलपुर कोयम्बटूर- जबलपुर स्पेशल ट्रेन को निरस्त करने का निर्णय लिया है। 5 जबलपुर सहित महाकोशल और विंध्य के कई जिलों में देररात से झमाझम का दौर जारी है, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया है। लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिल गई है। हालांकि कुछ जगह नदी-नाले उफान पर होने रास्ते बंद हो गए हैं। डिंडौरी जिले में शुक्रवार की रात से शुरू हुआ बारिश का दौर अब भी जारी है। बजाग, करंजिया, समनापुर, अमरपुर, शहपुरा, मेंहेंदवानी और डिंडौरी जनपद क्षेत्र में हो रही झमाझम बारिश के चलते नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है। जिले के करंजिया जनपद अंतर्गत ग्राम गोपालपुर के पास से बहने वाली सिवनी नदी में आई बाढ़ के चलते पानी पुल के ऊपर से आ गया है। 6 जबलपुर समेत आसपास के जिलों में पिछले 18 घंटों से रुक-रुक कर रिमझिम बारिश का दौर जारी है। आसमान में छाए घने व काले बादलों ने जबलपुर डुमना एयरपोर्ट की विजिबिलिटी (दृश्यता) इतनी कम कर दी कि दो फ्लाइट का रूट डायवर्ट करना पड़ा। दिल्ली-जबलपुर की फ्लाइट ने चार बार रनवे पर उतरने का प्रयास किया। आखिर में उसे बनारस में लैंड कराया गया। वहीं, मुंबई-जबलपुर की फ्लाइट को लखनऊ में लैंड कराया गया। बाद में दोनों फ्लाइट जबलपुर आई। 7 डॉक्टर, नर्सों के बाद अब पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों ने भी हड़ताल का शंखनाद किया है। जबलपुर सहित पूरे प्रदेश में जिला, जनपद और ग्राम पंचायतों में कार्यरत रोजगार सहायक सचिव, सचिव, उपयंत्री, सहायक यंत्री, परियोजना अधिकारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए है। इसकी वजह से पंचायत से लेकर दोनों कार्यालय में कामकाज पूरी तरह से ठप्प हो गया है। संयुक्त मोर्चा के बैनर तले आयोजित हो रही अधिकारी-कर्मचारियों की हड़ताल होने की प्रमुख वजह मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा बार-बार इनकी मांगों को अनसुना करना है। 8 थाना अधारताल अंतर्गत रद्दी चौकी में शराब दुकान के सामने आज एक नग्र अवस्था में लाश मिलने से हड़कंप मच गया। हादसा या शराब के नशे ने युवक की जान ली है, मामले की गुत्थी सुलझाने पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं, शव मिलने की खबर आज जैसे ही आग की तरह फैली, लोगों का घटना स्थल पर हुजूम लग गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को अलग कर, शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है। 9 थाना गढ़ा अंतर्गत भारत और श्रीलंका किकेट मैच पर लगाए जा रहे सट्टे का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को सट्टा-पट्टी और नगदी सहित दबोच लिया। जानकारी अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति पचमठा मंदिर छुई खदान के पास गढ़ा में अवैध रूप से भारत एवं श्रीलंका क्रिकेट मैच पर पैसों का दाव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखी जा रही है। सू 10 रोटरी क्लब जबलपुर के 83 वे पदस्थाना समारोह का भव्य आगाज रोटरी आहूजा परिसर सिविल लाइन में हुआ । मुख्य अतिथि इंटरनेशनल अध्यक्ष शेखर मेहता, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3261 सुनील फाटक, राज्य सभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा, कार्तिकेय शर्मा के आशीर्वाद से संपन्न हुई । कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान से करते हुए सभी उपस्थित अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया । 11 आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के पावन चरणों संस्कारधानी में पडने से संस्कारधानी एक बार फिर कृतघ्न हो उठी है। आचार्य श्री अपने संघ के साथ दयोदय तीर्थ तिलवाराघाट में विराजमान हैं। दयोदय में विराजमान आचार्य श्री से आशीर्वाद प्राप्त करने जैन बंधुओं सहित अन्य सामाजिक जनों का तांता लगा हुआ है। प्रातरू से ही आचार्य के दर्शन लाभ प्राप्त करने श्रद्धालु दयोदय तीर्थ पहुँचने लगे थे। आचार्य के दर्शन ्रप्राप्त करने वालों में प्रशासनिक महकमे के छोटे और आला अधकारियों के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक नेता भी शामिल रहे।