Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Jul-2021

1 आयुष मंत्री डा हरक सिंह रावत ने विधान सभा कक्ष में आज आयुष विभाग की समीक्षा बैठक की। आयुष मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश में ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए और कोविड-19 वैश्विक महामारी संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं से सम्बधित आधारभूत संरचना मजबूत किया जाय। इस सम्बन्ध में न्यूनतम खर्च और बेहतर सुविधा के सिद्धान्त पर कार्य किया जाय। यह प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जायेगा। 2 उत्तराखंड में चुनावी समर से कुछ समय पहले दोनों मुख्य दलों ने चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। मिशन-2022' की तैयारियों में जुटी भाजपा के अभियान को धार देने के लिए पार्टी संगठन भी सक्रिय हो गया है।प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि भाजपा संगठन लगातार बैठकें कर रहा है वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि जो जिम्मेदारी हाईकमान ने दी है उसको सभी पूरी निष्ठा के साथ पूरा करंगें 3 जीवनदीप आश्रम में पहुंची उत्तराखण्ड की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने शतचंडी महायज्ञ में भागीदारी की। इसके साथ ही गुरुपूर्णिमा के अवसर पर आयोजित पूजन में शामिल होकर महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद का आशीर्वाद प्राप्त किया। 4 कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने आज खैरी मानसिंह बाईपास मालदेवता में भाजपा युवा मोर्चा महानगर देहरादून द्वारा देश के अमर शहीदों की स्मृति में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने वृक्षारोपण किया और जनता से पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण करने की अपील की 5 बदरीनाथ धाम के राहुल मेहता अब साइकिल पर माणा पास की यात्रा को पूरी कर दी माउंटेन ट्रैक्स के सीईओ मेहता ने हाल ही में बेहद दुर्गम गुप्तखाल ट्रैक पार किया था।राहुल मेहता ने इस बार दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची सड़क माणा पास को साइकिल से पार किया बदरीनाथ से माणापास की दूरी करीब 52 किलोमीट है। मेहता का कहना है कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वे इस यात्रा पर निकले हैं। 6 पौड़ी के श्रीनगर में देर शाम दुर्घटना में वन विभाग के डिप्टी रेंजर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि डिप्टी रेंजर सुमेर सिंह स्कूटी पर सवार थे. वहीं गड्ढे में स्कूटी स्लिप होने से वह सड़क पर गिर गए. सिर पर चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई 7 धौली गंगा घाटी में 4 दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण मलारी बोर्डर रोड पर रैणी गाँव के समीप हाई वे पर फिर बड़ी दरारें पड़ने की खबर है,जिससे एकबार फिर यह बोर्डर रोड कभी भी बन्द हो सकती है, 8 गदरपुर पुलिस ने सरंक्षित 5 कछुओं के साथ 1 आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है ओर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध वन्य जीव सरक्षण अधिनियम के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया 9 भाजपा के बरिष्ठ व कद्दावर नेता विनय रोहेला ने आवास विकास कॉलोनी अपने निवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में घोषणा करते हुए कहा कि जसपुर में रोडवेज बस स्टैंड की कवायद शुरू हो गई है! शीघ्र ही जसपुर में रोडवेज बस स्टैंड बनेगा 10 शुक्रवार को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन देहरादून, वन विभाग, राजा जी पार्क के कर्मचारियों और दुधली गांव के ग्रामीणों ने मिलकर डोईवाला दुधली मार्ग पर कैमरी में वन भूमि में पौधारोपण किया।इस दौरान जिलाध्यक्ष चंद्रवीर गायत्री सहित अन्य पत्रकारों ने वन विभाग के रेंजर और अन्य कर्मचारियों को फूल मालाओं से स्वागत कर सम्मानित किया.