अशोकनगर कलेक्ट्रेट ऑफिसर में लगे सौर ऊर्जा पैनल के लिए लगी बैटरियों में शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे अचानक ब्लास्ट हो गया। धमाके के साथ चिंगारी निकली, जिससे कलेक्ट्रेट परिसर में धुआं भर गया। पता चला कि यहां रखीं 10 बैटरियां एक साथ फट गईं। धमाके के बाद ऑफिस में भगदड़ मच गई। यहां करीब 5 मिनट तक चिंगारी निकलती रही। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक बाबू ने भागकर अपनी जान बचाई। मौत के मुंह से जिंदगी खींच लाए रीवा में एक युवक के लिए चरवाहे और पुलिस देवदूत बन कर आए। युवक सोहागी के पहाड़ी पर जंगल में भटक कर 3 किलोमीटर गहरी खाई में फंस गया। 3 दिन तक वह फंसा रहा। भूख-प्यास से तड़पने लगा। शुक्रवार सुबह 8 बजे चरवाहों की नजर उस पर पड़ गई। खाई में उतरना मुश्किल था इसलिए पुलिस को सूचना दी गई। भोपाल में गर्भवतियों के वैक्सीनेशन में लापरवाही भोपाल में गर्भवती महिलाओं के वैक्सीनेशन में लापरवाही का मामला सामने आया है। जेपी अस्पताल में आज सुबह वैक्सीन लगवा चुकीं कई महिलाओं को काफी देर तक सिर्फ इसलिए रोक कर रखा गया क्योंकि स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी यहां आने वाले थे। वहीं इस दौरान भूखे पेट बैठी एक गर्भवती महिला को भी वैक्सीन लगा दी गई। पुलिसकर्मी पर हमले के 12 घंटे के अंदर तीन आरोपी गिरफ्तार राजधानी भोपाल में गुंडागर्दी हदें पार कर गयी है. गुंडे अब पुलिस (Police) पर हावी हो गए हैं. आज दिन दहाड़े हमीदिया अस्पताल परिसर के भीड़ भरे इलाके में 9 गुंडों ने घेरकर 2 पुलिस वालों को चाकू से गोद दिया. इसमें से एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर है. पुलिस ने 4 बदमाशों को तो पकड़ लिया है लेकिन 5 अभी फरार है मेहरबान हुआ मानसून सावन से दो दिन पहले मानसून एक्सप्रेस ने रफ्तार पकड़ ली है। बीते 24 घंटे में प्रदेश के बड़े हिस्से में अच्छी बारिश हुई। विदिशा के सिरोंज में रात में 4 घंटे में हुई 10 इंच बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए। सड़कों पर चार-चार फीट तक पानी भर गया। गाड़ियां डूब गईं।