Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Jul-2021

1 अमरवाड़ा वन परिक्षेत्र में आज मुखबिर की सूचना पर वन प्राणीयो का शिकार करने वाले शिकारीयो को गिरफ्तार कर उनके पास के रसड़ा भी बरामद किया गया है । छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा वन परिक्षेत्र के कर्मचारियों को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम धसनवाड़ा के कुछ लोग जंगली सूअर का शिकार कर मांस लेकर जा रहे हैं , जिससे अमरवाड़ा वन विभाग की तत्परता से उपवन मंडल अधिकारी आलोक वर्मा के मार्गदर्शन में और परीक्षेत्र अधिकारी नितेश सोनी के निर्देश में सारी टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों का पीछा करते हुए मोटरसाइकिल में पकड़ा और कड़ाई से पूछताछ की... पूछताछ में पता चला कि शिकार शंभू के खेत में करंट लगाकर किया गया है... इसमें वन विभाग द्वारा 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की गई आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया.. वन विभाग की टीम द्वारा जंगली सूअर का मांस और करंट के लिए बिछाया गया तार और अन्य सामग्री जप्त कर आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है आगे की विवेचना जारी है । 2 मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा संगठन आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चला गया है , इससे पूर्व भी कई बार एक दिवसीय हडताल और अवकाश के माध्यम से चेतावनी दी गई थी, लेकिन सभी कर्मचारियो के सामूहिक अवकाश के बाद भी उनकी मांगे पूरी न होने पर गुरूवार को पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। 3 आखिरकार काफी इंतजार कराने के बाद इंद्रदेव को छिन्दवाड़ा पर तरस आ ही गया। गुरुवार को दोपहर बाद अचानक मौसम के बदले मिजाज से शहर में झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्मी से छुटकारा मिला। बहरहाल, मौसम की मेहरबानी लोगों को खासी रास आई। 4 सतपुड़ा की पहाड़ी पचमढ़ी में सावन में लगने वाले नागद्वारी मेला को स्थगित कर दिया गया।पचमढ़ी में सावन के महीने में लगने वाला नागद्वारी का मेला कोरोना के चलते सुरक्षा की दृष्टि से इस साल भी स्थगित किया गया है होशंगाबाद की राजस्व में होने के चलते इसे होशंगाबाद कलेक्टर के द्वारा निरस्त करने के साथ ही कुछ सीमा छिंदवाड़ा जिले में भी आती है इस कारण से छिंदवाड़ा कलेक्टर ने भी इसे निरस्त करते हुए लोगों से अपील की है कि लोग घरों में ही त्यौहार मनाए और संक्रमण से बचें. 5 दमुआ नगर पालिका द्वारा मंगल भवन का निर्माण कार्य ठेकेदार राजू सूर्यवंशी के माध्यम से करवाया जा रहा हैl जिसका सिलेब डालते ही जोरदार बारिश हो गई l जिसके सिलेब की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय नागरिकों द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं |भारी बरसात में सिलेब की सीमेंट बारिश के पानी में बह गई होगी | जिसकी जांच की मांग दमुआ नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष गुलबाके से नगर वासियों ने की है | लगभग चार हजार स्क्वायर फीट में स्लैब डालना है, यह बिल्डिंग दो माला सर्व सुविधा युक्त बनना है जिसमें लगभग 84 लाख की लागत आऐगी | जिस की गुणवत्ता को लेकर अभी से सवाल उठ रहे हैं| 6 गुरुवार को पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह ने जमुनिया पंचायत पहुंचकर 7 लाख 50 हजार की लगात से पूर्ण हुई नल जल योजना का लोकार्पण किया... इस दौरान चंद्रभान सिंह ने पौधरोपण भी किया .. साथ ही पंचायत के सभी कार्यकर्ताओं से भेंट की। इस कार्यक्रम में सुनील ठाकुर अभिलाष गौहर,परमाल पटेल, नितेश पटेल,रूपसिंह पटेल ,अलकेश साव, रेखन सिंह ,देवेंद्र साहू सरपंच, टीकाराम विश्वकमा,किरपाल लाम्बा, आदि उपस्थित रहे। 7 सौसर विधानसभा के ग्राम सातनूर के ग्रामीण इन दिनों गंदा पानी पीने को मजबूर है। ग्राम सातनूर में पेयजल की व्यवस्था तो है लेकिन ग्रामीणों को गंदा पानी पिलाया जा रहा है। पेयजल के नाम पर पूरे घरो में गंदा पानी पहुंच रहा है। कई बार ग्राम सचिव को शिकायत करने के बाद भी सचिव ध्यान नही दे रहा है। ग्राम पंचायत की लापरवाही के कारण ग्रामीण गंदा पानी पीने को मजबूर है। मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार द्वारा पूरा पाइप लाइन का काम अपने ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर मे मनमानी ढंग से कर दिया गया। ठेकेदार ने पाइप लाइन में वाल ऐसी जगह फिट कर दिए जहा पूरे गांव का गंदा पानी जमा हो रहा है। वही गंदा पानी इन वाल से लोगो के घर में पहुच रहा है। पेयजल की दूसरी व्यवस्था नही होने के कारण ग्रामीणों को मजबूरन गंदा पानी पीना पड़ रहा है। गौरतलब है कि इसके पहले गंदा पानी पीने से सातनूर के तीस लोग एक साथ बीमार पड़े थे। ..जिसके बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया था, गांव में मेडिकल टीम ने पहुँच कर जांच भी की थी । लेकिन अब फिर वही समस्या यहां दोबारा हो सकती है। 8 मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा संगठन ने गत दिनो 19 जुलाई को प्रशसनिक अधिकारी को ज्ञापन देकर सूचित किया है कि लंबित मांगों को लेकर सरकार से कई बार आग्रह किया गया है लेकिन सरकार ने आज तक कोई पहल नहीं की है। मजबूरी में 19 व 20 जुलाई को सभी कर्मचारी सामूहिक अवकाश के बाद भी उनकी मांगे पूरी न होने पर 22 जुलाई गुरूवार को पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त मोर्चा संगठन ने सीईओ सीएल अहिरवार को ज्ञापन सौपकर जनपद पंचायत कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु कर दी । 9 वार्ड 8 सागरपेशा में इन्द्रजीत सिंह बैस के निवास पर 800 वेक्सीन के डोज लगाए गए.. गौरतलब है कि वार्ड नम्बर 8 में अधिकतम अल्पसंख्यक समुदाय के परिवार निवास करते हैं, जिन्हें इसी वार्ड के समाजिक एवं खेल प्रमोटर , भाजपा नेता इन्द्रजीत सिंह बैस के प्रयासों से वेक्सीन का डोज लगवाया गया । ईद का त्यौहार होने के बाद भी अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भारी मात्रा में वेक्सीन लगवाने पहुंचे । 10 गुरुवार को पुलिस लाईन हॉस्पिटल में आयोजित टीकाकरण कैंम्प में 600 नागरिकों को कोविशिल्ड के प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाई गई। कैंम्प को सफल बनाने में सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश सयोंजक दीपकराज जैन सहित नगर निगम, स्वास्थ विभाग के साथ , पुलिस विभाग का विशेष सहयोग रहा। 11 आर्ट ऑफ लिविंग एवं राजपूत क्षत्रिय समाज, क्षेत्र एवं नगर समिति के संयुक्त तत्वाधान में परासिया रोड़ स्थित महाराणा प्रताप राजपूत समाज भवन में गुरुवार को कोविशील्ड वैक्सीन के प्रथम एवं द्वितीय डोज़ लगाए गए । जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 400 लोगों को टीका लगाया गया। टीकाकरण कार्यक्रम में राजपूत समाज के प्रांतीय महामंत्री ठा. जोगेंद्र सिंह सेंगर, क्षेत्र अध्यक्ष जयरंजन सिंह राजपूत, मिथिलेश सिंह भारद्वाज, हनुमान सिंह सिसोदिया, नगर अध्यक्ष धीरंजन सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष दीपक सिंह चौहान, सहसचिव गोविंद सिंह, डॉ. शशांक शक्रवार, और आर्ट ऑफ लिविंग परिवार छिंदवाड़ा से कृष्णोत्तम राजपूत, सुरेश पवार, प्रशांत बैस , अवध किशोर पाठे ने टीकाकरण में व्यवस्था संभाली। 12 ग्राम रझाड़ी पिपला के शासकीय हाईस्कूल में प्राचार्य ममता वंजारी द्वारा सौंसर विकास खंड शिक्षा अधिकारी, आर. एम. पात्रीकर के हाथों, ग्राम पंचायत सरपंच बाबुराव सोमकुंवर एवं पूर्व सरपंच मोहन घागरे की उपस्थिति में हाईस्कूल की कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरित की गई। प्रिंसिपल ममता वंजारी ने बताया कि, शासन की योजना अनुसार स्कूल के छात्र-छात्राओं को निशुल्क पाठयपुस्तक वितरित की जा रही हैं । आज कुछ ही छात्रों को बी.ई.ओ. के हाथों नि शुल्क पुस्तक वितरित की गई हैं। 13 आज एन.एस.यू.आई. जिला अध्यक्ष आशीष साहू के नेतृत्व में मोहखेड़ एन.एस.यू.आई. ने कलेक्टर सौरभ सुमन के नाम ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि गुरूजी आई.टी.आई. उमरानाला में विद्यार्थियों से सत्र 2018-20 की परीक्षायें ली जा चुकी है, लेकिन 3 साल पूरे होने के बावजूद भी श्री गुरूजी आई.टी.आई. उमरानाला के द्वारा एक सेशन का विद्यार्थियों को रिजल्ट नहीं दिया गया है । जबकि छिंदवाड़ा जिले में संचालित सभी आई.टी.आई. के रिजल्ट घोषित हुये 2 माह हो चुके हैं, आई.टी.आई. से प्राप्त जानकारी में बताया कि उनकी संस्था का रिजल्ट शासकीय आई. टी.आई. द्वारा रोका गया है। 14 जुन्नारदेव पर्यावरण सुरक्षा के लिए पौधारोपण का कार्य कौशर अली फाउंडेशन के नेतृत्व में सग्गम गुलाई से लेकर सुकरी हाईवे डिवाइडर पर पौधा रोपण किया गया | जिसमें लगभग दो किलोमीटर तक रोपण का कार्य किया जाएगा |इस अवसर पर कौसर अली फाउंडेशन के जावेद बेग जाकिर हुसैन अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।