Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Jul-2021

एंकर - कटनी जिले का लमतरा ओवरब्रिज एक बार फिर सुर्खियों में छाया हुआ इस बार भी चर्चा का विषय उसकी साइड वॉल के छतिग्रस्त होना है दरअसल कल देर शाम 4 बजे से शुरू हुई चंद घंटों की बारिश शुरू हुई ही थी कि शाम 7 बजते बजते लमतरा ओवरब्रिज के साइड वॉल गिरने की जानकारी सोशल मीडिया पर छा गई। जिसकी जानकारी लगते ही मौका मुआयना करने पहुंचे कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, एसपी मयंक अवस्थी व स्थानीय विधायक संदीप जायसवाल। आपको बता दे वर्ष 2020 के अप्रैल माह में भी हल्की बारिश के बाद पहली बार ओवरब्रिज के छतिग्रस्त होने का मामला सामने आया था वही उसके छतिग्रस्त होने के पूर्व ही विधायक संदीप जायसवाल द्वारा विधानसभा में निर्माणकार्य व मेंटिनेंस को लेकर प्रश्न लगाए थे लेकिन निर्माणाधीन कंपनी एमपीआरडीसी के गुणवत्ताहीन निर्माण के चलते दूसरी बार छतिग्रस्त हुई है वही जांच में पहुंचे एनएचएआई व एमपीआरडीसी के अधिकारी के मरम्मत कार्य जल्द शुरू करवाने की बात कही। वही कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के माने तो छतिग्रस्त हुए ओवरब्रिज की जानकारी के बाद वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था देखने आए हुए थे वही राहगीरों की समस्या का सामना न करना पड़े इसलिए रेल्वे अंडर पुल पर सड़क बनाने की बात कही। वही विधायक संदीप जायसवाल की माने तो 2020 के अप्रैल में छतिग्रस्त हुआ जिसके बाद ये दूसरी बार छतिग्रस्त हुआ है वही जिस वॉल का एक हिस्सा नीचे गिरा है उसके आगे का भी हिस्सा आने वाले समय में छतिग्रस्त होने की स्थिति में है ऐसी निर्माणाधीन कंपनी व ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।