क्षेत्रीय
अखबार समूह 'दैनिक भास्कर' के देश भर में कई कार्यलयों पर इनकम टैक्स ने छापा मारा है। राजधानी भोपाल में गुरुवार सुबह दैनिक भास्कर के कार्यालय में छापा मारा गया। आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग की छापेमारी के तहत टीम प्रेस कॉन्प्लेक्स सहित आधा दर्जन स्थानों पर मौजूद है। इस मामले पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि कोरोना के दौरान भास्कर ने मोदी सरकार की लापरवाही को निडरता से दिखाया था । उन्होने कहा कि यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का गला घोंटना चाहते है ।