सेना के जवान के खिलाफ प्रकरण के विरोध में श्री राजपूत करणी सेना मूल ने संभाला मोर्चा भाटपचलाना थाना क्षेत्र में विगत दिनों हुई मोटरसाइकिल भिड़ंत में घायल युवक की मौत के बाद पुलिस ने राजनीतिक दबाव के चलते सेना के जवान के खिलाफ संगीन धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया था। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में श्री राजपूत करणी सेना मूल मैदान में उतर चुकी है। कार्रवाई को लेकर राजपूत करणी सेना मूल के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर शिव प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की इस पर पुलिस अधीक्षक ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया मंगलवार को राजपूत करणी सेना मूल के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर शिवप्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में बड़नगर तहसील सहित अन्य क्षेत्र के करणी सेना के सैकड़ों सैनिक व पदाधिकारी सेना के जवान के निवास पर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी चौहान ने कहा कि यदि जवान पर लगाई गई संगीन धाराओं को नही हटाया गया तो श्री राजपूत करणी सेना मूल पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी तथा ऐसे कानून का घोर विरोध करेगी।