क्षेत्रीय
शिवपुरी के आबकारी विभाग ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर 9 लाख की अंग्रेजी शराब के 6 लाख की पिकअप वेन भी जब्त कर ली है। यह वेन गुना से ग्वालियर की ओर निकली थी। मुखबिर की खबर पर शिवपुरी में दबोच ली। इस अवैध शराब के गोरखधंधे में तीन लोगों पर मामला बनाया गया है। इनमें से एक कि गिरफ्तारी हो गई,किन्तु दो भागने में सफल हो गए। जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्र धाकड़ का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर 125 पेटी शराब पकड़ी है। इसमें कई ब्रांड की अंग्रेजी शराब है। शराब 9 लाख की और वेन 6 लाख की है