क्षेत्रीय
कोविड़ 19 कोरोना संक्रमण की चपेट में कई परिवारों में अनहोनी घटना हो चुकी है।कोरोना से बचाव के लिए सरकार ने तमाम प्रकार के साधन जुटाये और जीवन बचाने का प्रयास किया । लेकिन अभी भी स्थानीय स्तर पर सरकार की गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। क्सीन सेंटर पर जनसैलाब ऐसा उमड़ रहा जैसे किसी भंडारे में भीड़ आई हो। नगर के वेक्सीन सेंटरों का हॉल चोकाने वाले थे। महिला पुरुषों की कतार एक दूसरे से सटी होकर लगी हुई थी न दो गज दूरी थी न उनके चेहरे पर मास्क थे और न ही उन्हें कोई रोकने टोकने वाला था।