नसरुल्लागंज कांग्रेस की पदयात्रा शुरू होने से पहले ही प्रशासन ने किया कांग्रेसियों को गिरफ्तार हमारे संवाददाता फिरोज खान ने बताया कि किसानों के समस्याओं को लेकर आज कांग्रेस द्वारा गोपालपुर से पदयात्रा निकालकर नसरुल्लागंज में तहसील का घेराव करना था वहीं पुलिस ने में बीच मे ही कार्यकर्ताओ को हिरासत में ले लिया और कांग्रेसियों का एसडीएम ने थाने मे ही ज्ञापन लिया किसानों की समस्याओं, बड़े हुए बिजली बिल एव अवैध उत्खनन परिवहन के खिलाफ गोपालपुर से निकली कांग्रेस की पदयात्रा नसरुल्लागंज पहुचने से पहले ही गोपालपुर थाने के सामने कोविड प्रोटोकॉल का पालन ना करने को लेकर भारी पुलिस बल द्वारा कार्यकर्ताओ को हिरासत में ले लिया गया इस दौरान कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया एव थाने में ही कांग्रेसियों द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सोपा गया आपको बता दे कि क्षेत्र में उपज खरीद मे भृस्टाचार एव क्षेत्र में चल रहे अवैध उत्खनन परिवहन को लेकर पदयात्रा नसरुल्लागंज पहुच कर तहसील का घेराव करना था लेकिन वहां मौजूद भारी पुलिस बल एव प्रशासन के आगे एक ना चली, वही पत्रकारों से चर्चा करते हुए इछावर पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने इसे जहाँ आम जनता की आवाज दबाने की साजिश बता रहे है तो वही प्रशासन इसे बिना अनुमति पदयात्रा एव कोविड प्रोटोकाल का उलंघन बता कर यही थाने में ही ज्ञापन लेने की बात कही हालांकि मामला चाहे जो भी लेकिन मुख्यमंत्री के क्षेत्र में कांग्रेस इन दिनों मजबूत विपक्ष बनकर आम जनता की आवाज बन मुद्दा भुनाने में लगी है