क्षेत्रीय
देश में पेगासस के जरिये जासूसी का ऐसा मुद्दा आ गया है, जिसने राजनीतिक भूचाल ला दिया है। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने पेगासस के जरिये हो रही जासूसी का मुद्दा डेढ़ साल पहले ही उठा दिया था। दिग्विजय सिंह ने 28 नवम्बर, 2019 को सरकार से पेगासस के विषय में सवाल पूछे थे इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर फोन टेप कराने के गंभीर आरोप लगाए थे। जिसे तत्कालीन मंत्री रविशंकर प्रसाद संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे पाए थे। दिग्विजय ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया है।