Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Jul-2021

1 बालाघाट पुलिस की बड़ी सफलता, गांजा मामले में दो और बाईक चोरी मामले में चार आरोपी गिरफ्तार 2 झूमकर बरसे बदरा, प्यासे खेतों में भरा पानी 3 हर्सोल्लास के साथ मनाया गया ईदुलजुहा का पर्व, मस्जिद और घरो में अदा की गई ईद की नमाज 1 भरवेली पुलिस को अवैध मादक पदार्थ गांजा और मोटर सायकिल चोरी के आरोपियों को पकडने में सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चालीस मकान बैहर निवासी राशिद कमाल खान, जॉनी उर्फ वसीम खान को 21 किलो 4 सौ ग्राम गांजा के साथ पकड़ा है। वहीं मोटर सायकिल चोरी में वारासिवनी क्षेत्र के तीन युवक सागर पटले, आनंद उर्फ राजा कोल्हेटकर, ऐश्वर्यादित सहारे व एक अपचारी बालक को पकड़ा है। जिनके पास से चोरी की 4 बाईक बरामद की गई है। 2 गत डेढ़ सप्ताह से बारिश थम सी जाने से खेत सूख गये थे और रोपा सूखने लगा था लेकिन गत दो दिनों से झूमकर बरस रहे बदरा से खेतों में पानी भर गया है। किसानों ने बताया कि अब रोपाई कार्य के लिए पर्याप्त पानी हो गया है और जिनका रोपाई कार्य हो गया था और फसले सूखने की कगार पर पहुंच गई तो वह अब सूखने से बच जाएंगी। मंगलवार व बुधवार को हुई बारिश से अब किसानों की चिंता दूर हो गई है। किसान कृषि कार्य में युद्ध स्तर से जुट गये है। 3 आज जिले में कुबार्नी का पर्व ईदुल अजहा पूरे अकीदत और हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। ईद की नमाज भी ईमामों द्वारा शहर की विभिन्न मस्जिदों में कोविड.19़ की गाईड लाईन के तहत अदा की गई। वहीं घर पर भी ईद की नमाज अदा की गई। दरअसल मुस्लिम धर्मग्रंथो के अनुसार ईदुल अजहा का पर्व इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार साल के अंतिम 12 वें माह की 10 तारीख को मनाया जाता है। ईदुल अजहा पर्व का धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व है। 4 बालाघाट के चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे निशक्त जन आयोग मध्यप्रदेश के आयुक्त व अखिल भारतीय रजक महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक संदीप रजक ने आज जिले के रजक समाज की बैठक ली... बैठक के पूर्व देवी तालाब स्थित गाडगे बाबा चैक में पहुंचकर संत शिरोमणी गाडगे महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण किया उसके बाद शहर के कालीपुतली चैक स्थित होटल हरिनंदा के सभागार में समाज की बैठक को संबोधित करते हुवे समाज को शिक्षित व संगठित करने व समाज में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए मार्गदर्शन किया 5 विकासखंड लालबर्रा अंतर्गत ग्राम जाम मोहगांव मार्ग पर बिजली की बड़ी लाइन का खंबा अत्याधिक झुका हुआ प्रतीत हो रहा है जाम के ग्रामीणों की सूचना पर मीडिया द्वारा समाचार के माध्यम से विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है समय रहते झुके हुए पोल की व्यवस्था नहीं कराई गई तो आने वाले समय में दुष्परिणाम की आशंका ग्रामीणों द्वारा जताई गई है।