1 वैक्सीन की कमी से प्रदेश में वैक्सीनेशन प्रभावित होने के मामले में हाईकोर्ट ने अहम निर्देश केंद्र सरकार को दिए हैं। हाईकोर्ट की ओर से कहा गया है कि सितंबर में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका है। इससे पहले हर नागरिकों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगा दी जाए। इसके लिए एमपी को हर महीने 1.50 करोड़ वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए। एमपी को 19 जुलाई तक 60 लाख डोज मिले थे।चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक की अगुवाई वाली डबल बेंच में कोविड के इलाज से लेकर ऑक्सीजन प्लांट, वैक्सीनेशन और रिक्त हेल्थ कर्मियों के पदों पर भर्ती आदि को लगी सभी याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई चल रही है। हाईकोर्ट ने वैक्सीनेशन पर सरकार से जवाब मांगा था। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में सरकार की ओर से वैक्सीनेशन पर अपनी विस्तृत रिपोर्ट पेश की गई। इस रिपोर्ट में कोर्ट को बताया गया कि मध्य प्रदेश को मई में 35 लाख, जून में 54 लाख और 19 जुलाई तक कुल 60 लाख वैक्सीन मिल चुकी है। इस तरह प्रदेश को अब तक एक करोड़ 51 लाख वैक्सीन मिल चुकी है। 2 देश में तेजी के साथ बढ़ती पेट्रोलिय पदार्थों की महंगाई को लेकर आज नगर कांग्रेस ने होटल अरिहंत में एक पत्रकार वार्ता कर कें्रद की मोदी और प्रदेश की मोदी सरकार को घेरा। नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि देश में महंगाई लगातार बढ़ती ही जा रही है और केंद्र के साथ राज्य सरकार आंखें बंद किये बैठीं है। कांग्रेस पार्टी अब चुप बैठने वाली नहीं है। इस मसले को लेकर वृहद पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। 3 इस्लाम धर्मावलंबयों द्वारा मनाए जाने वाला कुर्बानी का महापर्व ईद- उल-अजहा आज मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सुबह से ईदगाह-मस्जिद आदि में नमाज के बाद कुर्बानी दी गई। राज्य और केंद्र शासन की गाइडलाइन अनुरुप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाज अदा की गई। इसके लिए पुलिस-प्रशासन द्वारा व्यापक पैमाने पर इंतजाम किए गए हैं। इसी श्रृंखला में ईदगाह रानीताल में मुफ्ती-ए-आजम मौलाना हामिद अहमद सिद्दीकी ने नमाज अदा कर मुसलमानों को मजहबी संदेश और ईद की मुबारकबाद दी। साथ ही शालीनता और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ईद मनाई जाए यह संदेश भी दिया। 4 जबलपुर के ग्वारीघाट थाना पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है और उनसे 8 चोरी की बाइक बरामद की है.. इसके साथ ही चोरी के वाहन खरीदने वाले दो खरीदारों को भी गिरफ्तार किया गया है... पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी नर्मदा तट ग्वारीघाट से श्रद्धालुओं के वाहन चुराते थे और नर्मदा तट के किनारे बनाई गयी झोपड़ी में लाकर छुपा देते थे... वाहन चोरी की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया था और सादी वर्दी मे पुलिस के जवान निगरानी कर रहे थे. 5 थाना चरगवां अंतर्गत एक वृद्ध की कुआं उतराती लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। जिसके बाद आनन-फानन में वृद्धा को ग्रामीणों ने कुआं से बाहर निकाला। हादसे के दौरान वृद्धा अकेली घर में थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है। 6 जबलपुर में एक बार फिर लापरवाही ने एक महिला मजदूर की जान ले ली। लोडिंग वाहन में डिंडोरी से 16 मजदूरों को धान में रोपा लगाने पनागर आ रहे थे। आज सुबह छह बजे रोड पर अचानक ट्रैक्टर के आ जाने से ड्राइवर ने ब्रेक लगाया और वाहन पलट गया। हादसे में एक महिला मजदूर की जहां मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 15 मजदूर घायल हो गए। हादसे के बाद सभी घायलों को विक्टोरिया जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। 7 थाना अधारताल अंतर्गत एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मारते हुए बाइक चालक को रौंद दिया। हादसे में बाइक चालक दामाद की जहां मौके पर ही मौत हो गयी तो वहीं चालक के पीछे बैठी सास बुरी तरह घायल हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है। 8 जबलपुर में दोस्त ने ही युवक की गर्दन मरोड़ कर हत्या कर दी। शव को गांव से 400 मीटर दूर वन विभाग की नर्सरी में फेंक दिया था । उधर, युवक के घर वाले लगातार अपने बेटे की तलाश करते रहे। आरोपी इस दौरान मृतक के पिता के साथ मौजूद रहा। इस बीच पुलिस भी जांच पड़ताल में जुटी रही। पुलिस को जब युवक के दोस्त पर शक हुआ तो उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि शराब पीने के दौरान बहस हुई थी जिसके बाद उसने अपने दोस्त को मार डाला। 9 शहर में प्रतिदिन करीब 2 टन से ज्यादा अमानक पॉलीथिन का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। अमानक पॉलीथिन न केवल मानव जीवन के लिए घातक है बल्कि इससे पर्यावरण को भी भारी नुकसान उठाना पड़ता है, यहाँ तक की जानवरों का जीवन भी इससे खतरे में आ गया है।नालियाँ, नाले, नदियाँ और समंदर तो इन अमानक पॉलीथिन के जाल में गहरे तक फँस गए हैं। नगर निगम अमानक पॉलीथिन के खिलाफ कार्रवाई तो करता है लेकिन यह सब्जी और फलों के ठेले तक ही सीमित रहती है, जिन बड़े कारोबारियों के जरिए इनका विक्रय होता है उन पर कभी हाथ नहीं डाला जाता। यही कारण है कि लोगों की सेहत को खतरे में डालने का खेल बदस्तूर जारी है। 10 पांच साल पहले देश के हर घर में बिजली पहुंचाने की सौभाग्य योजना एमपी में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। अकेले पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 79 अधिकारी-कर्मचारियों ने मिलकर योजना को पलीता लगा दिया। झूठी वाहवाही लूटने कागजों में बिजली पहुंचा कर 43 करोड़ रुपए जेब के हवाले कर लिया। मामले की शिकायत पर पिछले दो साल से जांच चल रही थी, जो अब पूरी हो चुकी है। घेरे में आए 79 अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई के साथ-साथ संबंधी ठेकेदारों से रिकवरी होगी। वहीं उनके खिलाफ क्रिमिनल केस चलाने के लिए एफआईआर भी दर्ज कराने की तैयारी है। 11 थाना पनागर अंतर्गत पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर एक शराब तस्कर से 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की है। तस्कर ग्राहक का इंतिजार कर रहा था, जिसे घेराबंदी कर पुलिस ने दबोच लिया।