पेगासस स्पाईवेयर जासूसी मामले में अब मध्यप्रदेश में राजनैतिक घमासान मच गया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकार वार्ता बुलाकर इसे भारत को बदनाम करने की साजिश बताया था। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने पत्रकार वार्ता बुलाकर इस पर पलटवार किया है। कमल नाथ ने कहा कि पेगासस जासूसी मामले में शिवराज सिंह कह रहे हैं कि इसे कांग्रेस सामने लेकर लाई है जबकि सच्चाई यह है कि यह केस अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थान सामने लाई है? उन्होंने राहुल गांधी पर किए तंज पर कहा कि आलू से सोना बनाने का वीडियो बीजेपी की आईटी सेल का झूठा एडिटेड वीडियो है। शिवराज सिंह भी आज झूठ परोस रहे हैं। कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर संकट है इसलिये शिवराज आज नरेन्द्र मोदी का बचाव कर रहे हैं। कमल नाथ ने सवाल करते हुए कहा कि जासूसी का सॉफ़्टवेयर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये ख़रीदा गया या मोदी की सुरक्षा के लिये। उन्होंने यह भी कहा कि अगले 15 दिनों में बड़े खुलासे होंगे।