Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Jun-2021

नर्मदा खदानों पर 30 जून से संभवतः रेत खनन पर रोक लग जाएगी, लेकिन उससे पहले बारिश होने से नदी में पानी आने के बाद भी अवैध खनन जारी है। । हालात यह है कि कोरोना कर्फ्यू से लेकर अभी तक अवैध खनन कर शासन को लाखों रुपये के राजस्व की हानि रेत मफिया पहुंचा दिया है । इतना ही नहीं इन अवैध खदानों में सैकड़ों कश्तियां नदी में से रेत खनन कर ट्रैक्टर ट्रालियों में भर रही है, जो गांवों के प्रमुख मार्गों पर ढेर लगा रहे हैं, राजनीतिक रसूक के चलते बिना रायल्टी के 100 से अधिक डंपर परिवहन कर रहे हैं। इसके बाद भी रेत माफियाओं पर कार्रवाई नहीं हो रही है।जानकारी के अनुसार सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में नर्मदा तट की छीपानेर, रानीपुरा व चौरसा खेड़ी की अवैध खदानों से जमकर रेत का खनन व परिवहन किया जा रहा है। छीपानेर घाट पर 100 से अधिक ट्रैक्टर-ट्रालियां और 200 कश्तियां रेत खनन व परिवहन में लगी हुई हैं। ग्रामीण कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जिससे लाखों रुपये के राजस्व की हर रोज शासन को चपत लग रही है। जिसके बाद ग्राउड जीरों छीपानेर पहुंच कर ईएमएस टीवी सवावदाता नितिन ठाकुर ने हकीकत कैमरे में कैद की।