Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Jun-2021

 नसरुल्लागंज -- नगर में दिगंबर जैन धर्म के प्रवर्तक राष्ट्रीय संत शिरोमणि आचार्य गुरूवर 108 श्री विद्या सागरजी महाराज का  25 जून शुक्रवार को ससंघ अपराह्न बाद  करीब  5 बजे नसरूल्लागंज मे मंगल प्रवेश हुआ । जहां उनकी भव्य अगवानी की गई उल्लेखनीय है कि सिद्धोदय तीर्थ क्षैत्र में 15 से 21 जून तक पंचकल्याणक महोत्सव संपन्न हुआ।22 जून को दोपहर बाद नेमावर से विहार कर आचार्य श्री 25 जून को नसरूलागंज पहुंचे और यहां जैन धर्मशाला में रात्रि विश्राम किया। शनिवार 26 जून को प्रातः आचार्य श्री विद्यासागर जी ससंघ राला के लिए विहार कर गए जहां आहारचर्या के पश्चात दोपहर बाद सतराना के लिए विहार हुआ । जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे। उनके साथ अनुयायियों के अलावा धर्मगुरु भी विहार कर रहे हैं।