Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Jun-2021

1 तीसरी लहर को कितना झेल पाएगा बालाघाट, ईएमएसटीवी ने की आम जनता से बात 2 वन अमले ने रेस्क्यू जारी कर पकड़ा भालू 3 ट्रामा सेंटर में अचानक लगी आग 1 कोरोना वायरस से 60 प्रतिशत ज्यादा संक्रामक म्यिुटेंट डेल्टा प्लस के पूरे देश में 42 मामले सामने आए है तब से बालाघाट में लोगो के भीतर कहीं ना कहीं दहशत देखने को मिलने लगी है। मप्र मे डेल्टा प्लस म्यिुटेंट के 7 मरीज मिले और उसमें से 2 की मौत भी हो चुकी है। इस खबर के बाद सरकार की ओर से मप्र समेत दो अन्य राज्यों को चैकस रहने को कहा गया है। जहां एक ओर लोगो मे इसको को लेकर दहशत है वही तीसरी लहर से बालाघाट कैसे निपटेंगा इसको लेकर कहीं ना कही लोग डरे हुए है। ईएमएसटीवी ने डेल्टा प्लस वेरियंट को लेकर समाज के कई तपको से बातचीत की... 2 दुर्लभ वन्यप्राणियों के बालाघाट जिला खासा पहचाना जाता है। लेकिन इसी के साथ वन्यप्राणीयो के शिकार होने के आंकड़े भी निरंतर बढ़ रहे है। अक्सर गर्मी के दिनों में वन्यप्राणी जंगल छोड़, रहवासी इलाको में प्रवेश कर जाते है और फिर उनकी जान पर बन आती है। लेकिन इन दिनों भी वन्यप्राणियों के रहवासी क्षेत्रो में आने का सिलसिला जारी है। बीते कल ही लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम बाबरिया में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब वन्यप्राणी भालू गाव में प्रवेश कर गया। जिसे देखते ही लोग दहशत में आ गए और वन अमले को सूचना दी। उसके पूर्व यह भालू, लालबर्रा क्षेत्र के जाम से टेंगनी मार्ग पर आराम फरमाता नजर आया। जिसे देखने लोगो का हुजूम जम गया था। लेकिन ग्रामीणों के शोरगुल से भालू भागकर बाबरिया गाव पहुचा और वहाँ अफरा तफरी मच गई। 3 जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर भवन में शनिवार को लगभग 11 बजे आग लगी जहां सोलर पैनल की बैटरी में आगजनी की घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। वही मौके पर मौजूद लोगों ने अग्नि शमन यंत्र से आग बुझाई जिससे कोई हतायत नही हुई और एक बड़ी दुर्घटना टली। 4 कांग्रेस की राष्टरूीय प्रवक्ता साधना भारती के नेतृत्व में आज महिला कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम तहसीलदार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। जहां उन्होने बुंदेलखंड की दो छात्रा दीपा लोधी और चंदा लोधी को न्याय दिलाने की मांग की है। इस दौरान कांग्रेस की राष्टरूीय प्रवक्ता साधना भारती ने एक बार फिर उ.प्र की योगी सरकार और म.प्र की शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नारी परामर्श में मंत्री, गृह कार्य में दासी, धर्म कार्य में पत्नी, स्रेह करते हुए माता, विलास में रम्भा और क्रीडा में मित्र का स्थान रखती है, लेकिन ऐसी नारी को भाजपा के योगी और शिवराज सरकार के राज में अपमानित किया जा रहा है। 5 बढ़ती महंगाई व मनमानी बिजली बिल के विरोध में एआईएमआईएम पार्टी के द्वारा शनिवार को आ बेडकर चैक समीप उद्यान में धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं के दामों में बढ़ रही कमरतोड़ महंगाई से आम जनता काफी परेशान है। बिजली विभाग द्वारा भी उपभोक्ताओं को मनमानी बिजली बिल थमाया जा रहा है। लॉकडाउन में काम बंद रहने से गरीब मजदूर बिल नहीं जमा कर पा रहा है। बिजली का बिल माफ किया जाना चाहिए। 6 किसी भी प्रकार का नशा या नशे की आदत व्यक्ति के शरीर,परिवार और समाज सभी के लिए नुकसानदेह होती है। इससे जहां इंसान की शारीरिक,मानसिक और आर्थिक स्थिति खराब होती है वहीं सामाजिक प्रतिष्ठा पर भी इसका विपरीत और गलत असर पड़ता है। इसलिए शराब,गांजा,तम्बाकू,सिगरेट से सभी को दूर रहना चाहिए। उक्त विचार थाना प्रभारी रामबाबू चैधरी द्वारा थाना क्षेत्र में चलाये जा रहे नशा मुक्ति सप्ताह के संदर्भ में व्यक्त किए गए। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आदेश और पुलिस अधीक्षक से प्राप्त निर्देश के बाद प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी थाना क्षेत्रों में नशा मुक्ति अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। 7 जिले के उभरते सितारे विक्की पटले द्वारा शुक्रवार को वारासिवनी में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी जहां उन्होंने अपनी अतित की कहानी मीडिया के समक्ष रखी। आखिर, क्या कमी थी जो बालाघाट का युवा महाराष्ट्र नागपुर जाने मजबूर हुआ और वहां पहुंचकर एक बडी कामयाबी हासील की है। विक्की पटले ने बताया कि वे अक्सर सोचा करते थे कि जीवन में कुछ अच्छा करू और वे सोचते सोचते मेहनत करते हुए कामयाबी के एक शिखर तक पहुंच गये जो आज एक सिंगर के रूप में उभरते सितारे बन चुके है। उन्होने छत्तीसगढ़ी, हिंदी गीतो में अपने स्वर दिये है। इसके अलावा वे फिल्मो में भी काम कर रहे है जहां उनकी शूटिंग भी चल रही है। जो बालाघाट जिले के लिए बहुत गर्व की बात है। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में रायपुर से पहुंचे सिंगर टी विशाल बॉबी, जिन्होंने 26 गीतो को अपने स्वर दिये है।