1 जबलपुर के नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय को घटिया बताने वाले बयान पर मप्र भाजपा में उनकी आलोचना शुरू हो गई है। मेनका के इस बयान पर भड़के जबलपुर के पाटन से विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता अजय विश्नोई भड़क गए। उन्होंने शनिवार को कहा कि मेनका गांधी निहायत घटिया महिला है। मैं शर्मिंदा हूं कि वे मेरी पार्टी की सांसद(नेता नहीं) हैं। विश्नोई के इस बयान को भाजपा के प्रदेश भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव ने पार्टी गाइडलाइन के खिलाफ बताया है। उन्होंने कहा कि किसी भी महिला पर ऐसी टिप्पणी ठीक नहीं है। 2 भारत सरकार के आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा वर्ष 2020 के लिए आयोजित इंडिया स्मार्ट सिटी अवॉर्ड में जबलपुर को श्बेस्ट परफोर्मिंग सिटी में तीसरा स्थान, तो डाटा मैच्योसिटी असेंसमेंट फ्रेमवर्क्य में देश मे 7वीं रैंक मिला। इस प्रतियोगिता में देश भर के सभी 100 स्मार्ट सिटी ने हिस्सा लिया था। 3 पूर्व सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये जिला आबकारी दल ने बरगी के पास जाल बिछाकर संडे लॉकडाउन के लिये सिवनी से लाई जा रही 7 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी है। आबकारी ंकंट्रोल रूम प्रभारी घंसू लाल मरावी ने बताया कि अभी हर संडे लॉक डाउन रहता है तो शराब दुकानें भी बंद रहती हैं। शराब तस्कर इस मौके में मुनाफा कमाने की नीयत से शनिवार को ही अवैध शराब का स्टॉक शहर में लाते हैं। आज की कार्रवाई पूर्व सूचना के आधार पर की गई है। सात पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। 4 जबलपुर जिले की बरेला नगर पंचायत प्रदेश की शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन वाली पहली नगर पंचायत बन गई है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने नगर पंचायत बरेला को बधाई दी है। बरेला नगर पंचायत कार्यालय में सांसद राकेश सिंह एवं विधायक सुशील तिवारी इंदु की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को नगर पंचायत की ओर से शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का प्रमाण-पत्र सौंपा गया। 5 कोरोना की संभावित तीसरी लहर का प्रभाव बच्चों में पडने की संभावना को लेकर अस्पतालों में सुविधाएँ बढ़ाने और विशेष वार्ड बनाने को लेकर तैयारियाँ की जा रहीं हैं। एक पखवाड़े पहले जिले के तीन प्रमुख शासकीय अस्पतालों में संक्रमित बच्चों को भर्ती करने अलग-अलग स्तर पर तैयारियाँ शुरू की गईं थीं, जिसमें पहले से उपलब्ध संसाधनों को दुरुस्त किया जाना था, वहीं नए वार्ड भी बनाए जाने थे। क्षमता बढ़ाने के साथ बच्चों के लिए जरूरी जीवन रक्षक उपकरणों की लिस्ट भी प्रशासन को भेजी गई। इस बात के एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी ग्राउंड लेवल पर स्थिति में कुछ विशेष बदलाव नहीं आया है। 6 लॉकडाउन हटने के बाद शहर से अन्य जिलों के साथ राज्य स्तरीय बसों का संचालन शुरू तो हुआ लेकिन अभी भी सिर्फ 25 फीसदी बसें ही चालू हो सकी हैं। महाराष्ट्र को छोड़कर उत्तर प्रदेश, छग और मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों के लिए जबलपुर से अभी 150 बसों का संचालन हो रहा है। अभी शहर के अंदर 500 बसें खड़ी हैं। विशेष बात यह है कि बीते 15 माहों के अंदर 100 से अधिक बसें खटारा हो चुकी हैं। यात्री किराये में बढ़ोत्तरी भी बसों का ज्यादा संख्या में संचालन नहीं करा पाया है। 7 पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने आज कंट्रोल रूम में मोबाईल धारकों को उनके गुमे हुए मोबाईल वापस किए। अपने मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। पुलिस अधीक्षक ने 105मोबाईल फोन जिनकी कीमत करीब 13 लाख रुपए है वापस किए। उल्लेखनीय है कि 2021 के प्रथम चरण में ये मोबाईल गुम हो गये थे जिनकी तलाश साइबर सेल की टीम के द्वारा कीगयी। आज संबंधित मोबाइल धारकों को कंट्रोल रूम में ये मोबाइल लौटाए गए। 8 ओमती थाना अंतर्गत एक मकान में कच्ची शराब उतारी जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आज छापामार कार्रवाई कर आरोपी को रंगे हाथों दबोच लिया। जिसके घर से पुलिस ने 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की। इसके साथ ही 60 लीटर लाहन नष्ट किया गया तो वहीं गैस टंकी, चूल्हा आदि जब्त किया गया। 9 सिहोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मैना कुआं मोहल्ले में उस समय भारी अफ रातफ री का माहौल निर्मित हो गया जब फिल्मी स्टाइल में चार युवकों द्वारा एक 35 वर्षीय युवक का मोहल्ले से अपहरण कर उसे कार में डालकर ले गए। इस घटना की जानकारी कुछ ही देर में आग की तरह पूरे मोहल्ले में फैल गई । मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही वह हरकत में आई और चारों अपहरणकर्ताओं को खुडावल गांव के पास घेराबंदी कर दबोच लिया गया।