प्रदेश में चल रहे टीकाकरण महा अभियान के तहत कोविद 19 वेक्सिन को लेकर, लोगों में उत्साह देखा जा रहा है सीहोर जिले के श्यामपुर के, अहमदपुर में शनिवार को वैक्सीन सेंटर पर टीका लगबाने लोगों की भीड़ उमड़ी भीड़ ज्यादा होने की वजह से श्यामपुर के ग्राम पंचायत सुआखेड़ी में, लगभग 4 से 5 किलोमीटर का सफर कर वैक्सीन लगवाने अहमदपुर से ग्रामीण सुआखेड़ी पहुंच रहे हैं वही बात की जाए ग्राम पंचायत सुआखेड़ी के युवा सरपंच नरेंद्र सिंह ठाकुर और सुआखेड़ी के पंचायत सचिव मनीष गुप्ता की तो वेक्सिन लगवाने आ रहे ग्राम पंचायत सुआखेड़ी में सरपंच सचिव द्वारा नागरिकों का स्वागत किया जा रहा है जिस की चर्चाएं जोरों पर, है वही पंचायत सचिव मनीष गुप्ता का कहना है कि, ग्राम पंचायत सुआखेड़ी मे वेक्सिन सेंटर का समय और बढ़ाया जाए ताकि उनकी ग्राम पंचायत शत-प्रतिशत वैक्सीन मुक्त हो सके है वहीं दोनों पैर से विकलांग कुबेर सिंह ग्राम पडलिया निवासी ने भी उत्साह पूर्वक वेक्सिन लगवाई है वही अहमदपुर के ग्रामीणों का कहना है कि वैक्सीनेशन सेंटर अहमदपुर में बढ़ाए जाएं ताकि लोगों की भीड़ ना लगे और लोग आसानी से कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगवा सकें,