पहली बार वारासिवनी आए विक्रांत भूरिया ने कहा कोरोना काल में प्रदेश को संभालने में शिवराज सरकार पूरी तरह रही असफल गांजा और चरस के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार, पौने दो किलो गांजे के साथ चरस की गोलियां बरामद और ... सुहाग के दीर्घायु होने सुहागनों ने की वट सावित्री पूजा 1 स्थानीय कांग्रेस कार्यालय वारासिवनी मे यूवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया का आगमन हुआ । पहली बार आए विक्रांत भूरिया ने बताया कि बालाघाट मे कोरोना राहत संबंधि बडा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । यूवा कांग्रेस द्वारा 5 हजार वेपोराईजर मशीन वितरण की जा रही है । कोरोना काल मे प्रदेश सरकार ने कुछ खास नही किया । मै डॉक्टर होने के नाते जानता हूॅ कि कोरोना संक्रमितों को समय पर रेमडेसिविर इंजेक्शन, आक्सीजन, ईलाज नही मिल पाया । जिसके कारण बडी संख्या मे लोगो ने जान गवाई है । भाजपा का यह शासनकाल काले दिन के रूप मे प्रदेश के इतिहास मे दर्ज होगा । अगर पूर्व मे तैयारियॉ की गई होती तो इतना नुकसान नही होता । प्रदेश सरकार कोरोना को सम्हालने मे पूरी तरह नाकाम साबित हुई है । 2 ग्रामीण थाना नवेगांव पुलिस ने वार्ड नंबर 10 बंदर झिरिया निवासी सालिकराम मोमने और उसके पुत्र रोहित मोमने को अवैध रूप से गांजा और चरस के साथ गिरफ्तार किया है। नगर पुलिस अधीक्षक कर्णिक श्रीवास्तव ने पत्रकार वार्ता कर बताय कि इनके पास से पुलिस ने 14 हजार की कीमत का लगभग पौने 2 किलो गांजा और 5250 रुपए कीमत की 21 चरस की गोली जिसक बरामद की है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कायम किया है। 3 सुहागन महिलाओं ने पूर्णिमा के दिन गुरूवार को वट सावित्री का वृत रख अपने सुहाग के दीर्घायु होने की कामना की। सुहागन महिलाओं ने पूजन की थाल सजाकर बरगद पेड़ के पास पहुंच पूजा अर्चना की। बताया गया कि पूर्णिमा के दिन महाराष्ट्रीयन महिलाओं द्वारा वट सावित्री का पूजन किया गया। इसके पूर्व अमावस्या के दिन वट सावित्री का पूजन किया गया था। सुहागन महिलाओं वट वृक्ष की परिक्रमा कर धागा लपेटकर पूजन सामग्री चढ़ाकर पूजा की व आरती कर सुहागनों की ओली भरी गई। 4 कोरोना संक्रमण में मरीजों की जान बचाने वाले डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों का म.प्र कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने गुरूवार को जिला अस्पताल पहुंचकर शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। जिसमें सीएमएचओ डॉ. मनोज पांडे, सिविल सर्जन डॉ. ए.के जैन, आरएमओ डॉ. अरूण लांजेवार सहित अन्य डॉक्टर व नर्सो समेत स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान किया गया। इस दौरान कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मकसूद खान ने कहा कि कोरोना महामारी ने डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी जान की परवाह किये बिना कोरोना मरीजों की सेवा कर उनकी जान बचाने का कार्य किया है। ऐसे कोरोना वारियर्स का सम्मान करने का संगठन के द्वारा निर्णय लिया गया। 5 जनपद पंचायत किरनापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पंचायत बड़गांव मे वैक्सीेशन का विशेष शिविर का आयोजन किया गया था। कोरोना संक्रमित से बचने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं ने वैक्सीन लगाने में दिलस्पी ले रहे युवाओं ने आगे आकर वैक्सीनेशन का टीका लगवाया , जिसमे ग्राम पंचायत बड़गांव में बनाए गए टीकाकरण केन्द्र में 18 से अधिक उम्र के 120 लोगो और 45 साल से अधिक उम्र वाले 50 लोगो ने टीके लगवाए । कोविड सेन्टर में आस पास के ग्रामीणों ने अधिक समुदाय उस्पस्तिती दी ।जिसमे बताया गया है कि 170 व्यक्ति को डोज लगाया गया है।