Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Jun-2021

वैक्सीनेशन सेंटर में सीएम शिवराज के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पोस्टर 1 कोरोना महामारी के दौर में आज जब वैक्सीनेशन के नाम पर क्रेडिट की होड़ मची हुई है तब बरगी से कांग्रेस विधायक संजय यादव का पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि वैक्सीन लगवाकर कोरोना से मुक्ति पाने का आव्हान कर रहे विधायक के पोस्टर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की फोटो भी प्रमुखता से लगाई गई है। चूंकि क्रेडिट की राजनीति में जबकि अपनी ही पार्टी के नेताओं की फोटो ऊपर-नीचे या गायब करने का चलन है तब भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री की फोटो लगा कर विधायक चर्चा में आ गए हैं। कयास यह भी लगाया जा रहा है कि इस समय विधायक की भाजपाइयों से नजदीकियां बढ़ रही हैं। हालांकि पूछे जाने पर विधायक संजय यादव का कहना है कि उनका उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ वैक्सीन लगवाने लोगों को प्रोत्साहित करना है। 2 कोरोना से बचाव का टीका यदि नहीं लगावाया है तो बस में यात्रा करने नहीं मिलेगी। यह अभियान आईएसबीटी में जबलपुर बस ऑपरेटर एसोसिएशन द्वारा शुरू कर दिया गया है। गत दिवस आरटीओ संतोष पाल के साथ समीक्षा बैठक में जबलपुर के बस ऑपरेटरों ने यह फैसला किया कि उसी यात्री को बस में प्रवेश दिया जाएगा जो वैक्सीनेशन करवा चुका होगा। 3 ग्वारीघाट क्षेत्र के वैशाली परिसर के पास एक महिला पुलिसकर्मी बहादुरी दिखाते हुए अकेले ही रेत माफिया से भिड़ गई। दरअसल, महिला पुलिसकर्मी को गत दोपहर ट्रेक्टर से अवैध रेत ले जाने की सूचना मिली थी। जैसे ही वह ट्रेक्टर का पीछा करते हुए वैशाली परिसर के पास पहुंची, तभी रेत माफिया अपनी बुलेट से आकर उसे धमकाने लगा। ग्वारीघाट थाना प्रभारी विजय परस्ते ने बताया कि महिला आरक्षक मुखबिर की सूचना के आधार पर अवैध रेत पकडने निकली थी। वह ट्रेक्टर का पीछा करने लगी, तभी रास्ते में ललपुर निवासी अर्पित यादव अपनी बुलेट साइड में लगाकर उसे धमकाने लगा। महिला आरक्षक रुकी तो उसका हाथ पकड़ते हुए आरोपी ने कहा कि वह उसे जानता है और जल्द ही देख लेगा। आरोपी द्वारा महिला आरक्षक का हाथ पकड़कर अश्लील टिप्पणी करने पर महिला आरक्षक जोर से चिल्लाई, तभी आरोपी डरकर वहां से भाग निकला। इसके बाद महिला आरक्षक अवैध रेत से भरा ट्रेक्टर थाने ले आई। 4 आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (एमयू) द्वारा आयोजित बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष की परीक्षा छात्रों के लिए मुसीबत साबित हुई। ऑनलाइन परीक्षा में बैठे छात्रों को 20 मिनट तक प्रश्न पत्र ही नहीं मिल पाया। कई केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं एक घंटे की देरी से पहुंची। परीक्षा के दौरान सर्वर डाउन होने की वजह से ये मुश्किल आई। इसकी वजह से कई केंद्रों के बाहर छात्रों ने हंगामा भी किया। एमयू ने बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष की परीक्षा के लिए कई दिन पहले ही समय सारिणी घोषित की थी। बुधवार को आयोजित परीक्षा समय से कराने में भारी चूक हुई। दरअसल एमयू की ओर से परीक्षा कराने की जिम्मेदारी ठेका कंपनी माइंडलॉजिक्स की है। बुधवार सुबह 11 बजे से मिडवायफरी एंड ऑब्सटेट्रिकल नर्सिंग विषय का पेपर था। प्रश्न पत्र ऑनलाइन भेजने की जिम्मेदारी ठेका कंपनी की थी। 5 वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर आज उनकी समाधि स्थल गौर बारहा सहित भंवरताल पार्क स्थित गजारुढ़ प्रतिमा और रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय स्थित प्रतिमा स्थल पर माल्यापर्ण कर नमन किया गया। मुख्य कार्यक्रम रानी की समाधि नर्रई नाला गौर बारहा ग्राम पिपरिया खुर्द बरगी रोड पर हुआ। यहां जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल और जनपद पंचायत जबलपुर द्वारा वीरांगना का बलिदान दिवस मनाया गया। समाधि स्थल पर सांसद राकेश सिंह, विधायक पनागर सुशील तिवारी इंदु, जेटीपीसी सीईओ हेमंतसिंह, गढ़ा गोंडवाना संरक्षक संघ के संभागीय अध्यक्ष किशोरीलाल भलावी आदि ने रानी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। 6 रामपुर र्साइं नगर में 9 दिन पहले हुए नाली विवाद में युवक की हत्या के बाद घायल महिला ने भी मेडिकल में उपचार के दौरा दम तोड़ दिया। विवाद में आरोपियों ने महिला और बच्चे पर चाकुओं से 15 वार किए थे जिन्हें गंभीर हालात में मेडिकल अस्पताल भर्ती कराया गया था। 7 हमेशा विवादों में रहने वाले जबलपुर के शिक्षा विभाग में अजब-गजब कारनामा सामने आया है। यहां मुर्दों को प्रशिक्षण दिया गया। मामला प्रांतीय शिक्षण महाविद्यालय (पीएसएम ) का है जहां पर मृत हो चुकें शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के बाद उनका वेतन भी निकाल दिया गया। इस मामले के बाद प्राचार्य का तर्क है कि यह मानवीय भूल है और जिसने गलती की है उस पर कार्रवाई होगी। प्रांतीय शिक्षण महाविद्यालय में पूर्व में प्रशिक्षण ले रहे तीन शिक्षकों की कोविड से मौत हो गई। बावजूद ट्रेनिंग सेंटर ने ऑनलाइन प्रशिक्षण में शामिल दिखाकर उपस्थित का प्रमाण पत्र जारी कर दिया। इसके बाद जमकर बवाल मचा है। 8 जबलपुर के पनागर बायपास पर कुसनेर के पास बुधवार 23 जून को बड़ा हादसा हुआ। तेज रफ्तार एम्बुलेंस रोड़ पर खड़े हाईवा से टकरा गई। एक्सीडेंट में एम्बुलेंस में सवार टेक्निशयन की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं ड्राइवर की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने हाईवा ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।