भोपाल. कोरोना महामारी को रोकने के लिए एक तरफ पूरे देश में टीकाकरण अभियान जोर पकड़ाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े दिखाने के दावे पर कांग्रेस ने सरकार को जमकर घेरा है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि 'मध्य प्रदेश के टीकाकरण अभियान को लेकर बड़ी धांधली सामने आ रही है. एक दिन 17 लाख टीके लगते हैं, जबकि उसके अगले और पिछले दिन कुछ सौ टीके लगते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को इस बारे में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए, क्योंकि यह करोड़ों लोगों के जीवन का सवाल है। कमल नाथ के आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वैक्सीनेशन महाअभियान सामाजिक अभियान है। इसमें सरकार के साथ ही पूरा समाज जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि कमल नाथ जी, कम से कम जनता को झूठ मत परोसिये।