Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Jun-2021

हत्या के आरोपी ने थाने में पीया एसिड 1 जबलपुर के खमरिया क्षेत्र में 19 जून को 50 वर्षीय महिला की गला रेत कर हत्या करने वाले आरोपी ने थाने के अंदर एसिड पी लिया। उसे गंभीर हालत में मेडिकल में भर्ती कराया गया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने महिला की उसके ही घर में रखे चाकू से गला रेत कर मार डाला था। दरअसल वह शराब पीने महिला के यहां पहुंचा था। उसने बेइज्जत कर भगा दिया था। इसी आक्रोश में उसने हत्या कर दी थी। घाना खमरिया स्थित सम्मति कॉलोनी के खंडरहनुमा मकान में रह कर कबाड़ बीनने वाली शीला चौधरी की 19 जून की रात गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। 20 जून की उसकी रक्तरंजित लाश पुलिस को मिली थी। 2 कभी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का झंडा थामकर प्रदर्शन करने वाले पूर्व महानगर मंत्री शुभाँग गोटियां पर बलात्कार का मामला दर्ज एबीवीपी ने ने प्रेस नोट जारी कर सफाई दी है...... शुभाँग गोटिया के खिलाफ कल एक युवती ने महिला थाने में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज करवाई थी,सुभाँग गोटियां के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला महिला थाना मदन महल में दर्ज होते ही अखिल भारतीय विद्यर्थि परिषद ने अपनी सफाई पेश की है... 3 आयुध निर्माणियों में 6 माह के लिए केंद्र सरकार ने एस्मा लगा दिया है। एम्मा नियमों के तहत अब आयुध निर्माणियों में धरना – प्रदर्शन, पोस्टर लगाने पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं कर्मचारी बिना अनुमति के अनुपस्थित नहीं रह सकेंगे। दरअसल आयुध निर्माणियों में निगमीकरण का विरोध चल रहा है। फेडरेशन निर्माणियों में 19 जुलाई से अनिश्चितकालीन को लेकर मंथन कर रहे हैं।इसी बीच केंद्र सरकार ने एस्मा लागू कर आंदोलन की हवा निकालने का प्रयास किया है, हालांकि अभी कर्मचारी संगठन पीछे हटने को तैयार नहीं है। 4 जैसे - जैसे शहरी क्षेत्रों की जमीनों के रेट बढ़ते जा रहे है।ऐसे हालातों में एक-एक इंच जमीन के लिए खुनी संर्घष होना आम बात होती जा रही है। ताजा मामला जबलपुर के लकडगंज क्षेत्र में सामने आया, जहां 22 जून मंगलवार की देर रात दो पड़ोसियों में खूनी संघर्ष हो गया। एक पड़ोसी ने दूसरे पक्ष के एक युवक पर चाकू से जानलेवा वार कर दिया। बेलबाग पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। 5 कोरोना महामारी से बचाव करने प्रशासन लगातार प्रयासरत है। ताकि इस खतरनाक वायरस को समाप्त किया जा सके। सोमवार को वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बनाने के बाद आज फिर 50 हजार वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके चलते बीते दो घंटे में ही करीब 18 हजार टीके लगा दिए गए है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के दिशा निर्देशन में जल्द ही लक्ष्य पूरा होने की उम्मीद है। सोमवार को रिकॉर्ड वैक्सीनेशन करने के बाद आज बुुधवार को एक बार फिर अधिक से अधिक टीके लगाने की तैयारी है। वैक्सीन के लिए सोमवार की रात तक पोर्टल पर लगे ऑनलाइन टीकों की जानकारी अपडेट की जाती रही। जिसके बाद 68 हजार 500 टीके पोर्टल पर अपडेट किए जा चुके हैं। 6 सस्ती जमीन और मकान दिलाने का लालच देकर शातिर जालसाज और महाठग कलीमुद्दीन को पुलिस ने एनएसए में गिरफ्तार कर लिया है। शातिर आरोपी लोगों को सस्ता सौदा कराने लालच देता था और बड़ी ही चतुराई के साथ उनका पैसा लेकर रफूचक्कर हो जाता था। जिसे पुलिस अधीक्षक जबलपुर के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के द्वारा जारी एनएसए के वारंट में बेचे हुये प्लाटों को पुन: बेचने वाला शातिर जालसाज कलीमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। 7 शादी के कुछ दिनों तक तो पति पत्नी के बीच में मधुर संबंध रहे उसके बाद इन दोनों के बीच में आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर तकरार होती रहती थी जिसके कारण पहली पत्नी उसे अकेला छोड़ कर भाग गई बाद में परिजनों द्वारा युवक की दूसरी शादी कराई गई जिसके बाद कुछ दिनों तक दोनों का सामंजस बना रहा। इसके बाद फिर दोनों में तकरार हो गई तो दूसरी पत्नी भी उसे छोड़कर भाग गर्ई ।