क्षेत्रीय
प्यारे मियां यौन शोषण मामले में हुई पीड़िता की संदिग्ध मौत के बाद मृत पीड़िता के परिजनों से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उनके निवास पर मुलाकात की... साथ ही इस घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हुए परिवार को न्याय व इंसाफ दिलाने की मांग की। मीडिया से बात करते हुए उन्होने कहा कि भोपाल में बालिका गृह में रह रही यौन शोषण की परिस्थितियों में हुई मृत्यु की घटना व उनके परिजनो से किये गये अमानवीय व्यवहार ने प्रदेश को देश भर में शर्मशार किया है। उसके परिजनों को शव नहीं सौंपते हुए प्रशासन द्वारा शव को सीधे मुक्तिधाम ले जाया गया ,अंतिम रीति रिवाज से भी उन्हें वंचित किया गया।हाथरस जैसी अमानवीयता मध्यप्रदेश के भोपाल में भी दोहराई गई।