1 नेताजी सुभाषचंद बोस की 125 वी जयंती को भाजपा पराक्रम दिवस के रूपमें मना रही है इसी क्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में 23 जनवरी को जोश जुनुन और जज्बे के साथ मनाई गई। इस अवसर पर अंर्तराज्यीय हॉफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें कालीपुतली चौक से वैष्णों देवी मंदिर कायदी तक और वापस कालीपुतली चौक तक 21 किलोमीटर दौड़ लगाई गई... दौड़ में महिला और पुरूष वर्ग में महाराष्ट्र के धावकों ने जीत का परचम लहराया। 2 बालाघाट रेंज के अंतर्गत धापेवाड़ा सर्किल के आगरवाड़ा बीट में दो तेंदूओं के शव मिलने से वन विभाग मे हडक़ंप मच गया है.. अभी दो दिन पहले ही उकवा वन परिक्षेत्र के ग्राम भुरूक में एक तेंदूएं का गोली मारकर शिकार किया गया था... जिसके 2 दिन बाद ही आगरवाड़ा बीट में प्लांटेशन में एक नर और एक मादा तेंदुएं का शव मिला है, सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की देानों तेंदूए का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार किया गया। दोनों तेंदूओं का शव 3 दिन पुराना लग रहा है। साथ ही उनके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं नजर आ रहे है। हालांकि, वन विभाग शिकार की संभावना से इंकार कर रहा है। विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी। बाईट-डीएफओं - ब्रजेश वडख़ड़े, दक्षिण वन मंडल बालाघाट 3 जाम में आयोजित गोल्डन कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन साप्ताहिक बाजार होने के कारण एकमात्र मैच नरसिंहपुर और भिलाई के मध्य खेला गया ।जिसमें पहले बैटिंग करने उतरी भिलाई की टीम ने 12 ओवर में 95 रन बनाकर नरसिंहपुर को 96 रन का लक्ष्य दिया । वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी नरसिंहपुर की टीम ने महज 9 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत दर्ज की साथ ही मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नरसिंहपुर के खिलाड़ी राकिब खान को 5 विकेट लेने पर मेन आफ द मैच दिया गया.. 4 नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती पर आधारित पराक्रम दिवस का आयोजन नेहरू युवा केंद्र बालाघाट के तत्वाधान में प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र ग्राम भटेरा के स्थानीय सहयोग से ग्राम पंचायत भटेरा एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र भटेरा के सभागार में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ... इस दौरान शाखा प्रबंधक दिनेश राहंगडाले और नेहरू युवा केंद्र बालाघाट के जिला युवा अधिकारी रश्मि शबनम गुप्ता सहित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की उपस्थिति रही रश्मि शबनम गुप्ता ने इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन दर्शन पर विस्तृत प्रकाश डाला... 5 उकवा वार्ड नंबर 8 निवासी रहीम खान के यहां गुरुवार रात को भीषण आग लग गई आग कैसे लगी इसका अभी तक पता नही चल पाया है,आग लगने के वक्त घर के सभी सदस्य मिलाद के लिए उनके ससुर के घर गए हुये थे अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था 6 ग्राम पंचायत मोहगांव के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोहगांव धपेरा के युवा राधे नगपुरे ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों कृषि कानूनों का वह विरोध करते है और इस कानून को विरोध और किसानों के समर्थन में ग्राम मोहगांव में किसान एकत्रित होकर 26 जनवरी को ट्रेक्टर रैली निकालने जा रहे हैं... 7 प्रदेश शासन के राज्यमंत्री रामकिशोर कांवरे भरवेली रोड आंवलाझरी स्थित संतोष पंचेश्वर की चाय नाश्ता की दुकान में पहुंचे और संतोष से उसका हालचाल पूछा। आपको बता दें कि संतोष पंचेश्वर और मंत्री कावरे बचपन के मित्र है। मंत्री बनने के बाद भी कावरे अपने बचपन के मित्र को नहीं भूले और समय निकालकर उसकी दुकान पर पहुंचे थे। संतोष भी अपने बचपन के साथी को अचानक अपनी दुकान पर पाकर बहुत खुश हुआ । मंत्री कावरे ने अपने इस मित्र की दुकान पर नाश्ता भी किया। इस दौरान मंत्री कावरे ने सुरेश पंचेश्वर के साथ बचपन में बिताये दिनों को याद किया कहा कि आदमी कितना ही बड़ा क्यो न हो जाये उसे अपने बचपन के साथी हमेशा याद रहते है। 8 उकवा वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम भुरुक में तेंदुआ शिकार के मामले में 3 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बाकी 2 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.. जिनका नाम है विसान उर्फ मसन और चमरू है। इस दौरान कार्रवाई में वनपाल जीवन लाल वरकड़े, पंकज रिछारिया, विनय धुर्वे वन रक्षक भरत लाल नेवारे का विशेष योगदान रहा। 9 ग्राम पंचायत नगपुरा अंतर्गत ग्राम जबलटोला में जन-जन में देवत्व जगायें - इस धरती को स्वर्ग बनायें, हम बदलेंगे युग बदलेगा- हम सुधरेंगें युग सुधरेगा, इस विचारधारा को लेकर मनुष्य में देवत्व के उदय और धरती पर स्वर्ग के अवतरण के संकल्प को लेकर चल रहे युग निर्माण योजना के तत्वाधान में बने गायत्री प्रज्ञापीठ ग्राम जबलटोला का 37 वां वार्षिकोत्सव एवं पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 24 जनवरी को परमपूज्य गुरुदेव वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा के दिव्य संरक्षण में आयोजित किया गया हैं। 10 आरसीसी के तत्वाधान में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल ग्राउंड बघोली में 10 जनवरी से किया जा रहा है... इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजक समिति सदस्य अभिलाष खरोले ने बताया कि यह टूर्नामेंट का फाइनल मैच 24 जनवरी की दोपहर 12 बजे से डब्ल्यूसीसी मिरेगांव और एनसीसी बघोली के मध्य खेला जायेगा। आयोजित प्रतियोगिता में विजेता टीम को 10 हजार 1 रूपयें और उपविजेता टीम को 5 हजार1 रूपयें और शिल्ड के साथ ही मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बेस्टमैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर, बेस्ट कैचर का खिताब अतिथियों के हस्ते प्रदान किया जायेगा। 11 गणतंत्र दिवस की 72 वीं वर्षगांठ हर्षाेल्लास के साथ मनाने के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक 24 जनवरी को दोपहर 1 बजे से वरिष्ठ कांग्रेसी ज्ञानचंद शर्मा के निवास पर आयोजित की गई हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भाऊराम गाढ़ेश्वर ने बताया कि गणतंत्र दिवस का यह पर्व 26 जनवरी को पूरा देश कोविड नियमों का पालन करते हुए मनायेगा ।