Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Jan-2021

1 प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने आज दोपहर गोलबाजार शहीद स्मारक में 210 करोड़ रुपये की योजनाओं के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके साथ ही निगम द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभ का वितरण भी किया...यहीं पर विकास कार्य संबंधित प्रदर्शनी का भी अवलोकन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। 2 जबलपुर पहुचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने केंद्रीय जेल में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वी जयंती के अवसर पर नेता जी की प्रतिमा में माल्यअर्पण किया .. इसदौरान उन्होने कहा कि आज जबलपुर की सेंट्रल जेल में नेताजी सुभाषचंद्र बोस को श्रद्धासुमन अर्पित कर स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूँ। हमारे क्रांतिकारियों ने कितनी यातनाएँ सही हैं, आज मैंने यहाँ देखा। एक महान लक्ष्य के लिए नेताजी ने स्वयं को न्योछावर किया, वे हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे। 3 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने शनिवार को अपना वही चिर-परिचित अंदाज दिखाया, जिसके लिए वे जाने जाते हैं. वे जबलपुर तो गए थे विकास कार्यों के शिलान्यास के लिए, लेकिन पहुंच गए माला और अशोक के घर. यहां मुख्यमंत्री ने चाय-नाश्ता किया. नाश्ते में माला ने मुख्यमंत्री के लिए पोहा और भजिया बनाया था. सीएम शिवराज सिंह चैहान ने इनके घर पहुंचकर पूरा हाल-चाल जाना गौरतलब है कि मेहगांव में रहनेवाले अनुसूचित जाति वर्ग के अशोक और माला संबल योजना, उज्ज्वला योजना एवं आयुष्मान भारत योजना के भी हितग्राही हैं. माला को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत व्यवसाय बढ़ाने 10 हजार रुपये की ऋण सहायता उपलब्ध कराई गई है. माला महिला स्व-सहायता से भी जुड़ी है. 4 जबलुपर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चैहान ने मीडिया से बात करते हुए राजधानी भोपाल में कांग्रेस द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर टिप्पणी की उन्होने कहा कि कांग्रेस को जनता के सुख-दुरूख से कोई लेना-देना नहीं है, इनके नेता तो केवल अपने पदों और हितों की रक्षा में ही अपनी समस्त ऊर्जा नष्ट कर रहे हैं। एक परिवार की गुलामी में जकड़ी कांग्रेस केवल सेवा का नाटक करती है, सेवा नहीं। 5 रांझी पुलिस को विश्वशनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सर्रापिपल स्थित एक युवक थैले में मादक पदार्थ गांजा लेकर बेचने की फिराख में खड़ा है ,मौके पर अगर दबिश दी गयी तो आरोपी को पकड़ा जा सकता है,वही पुलिस द्वारा योजनाबद्ध तरीके से तत्काल कार्यवाही के लिए टीम बनाई गई...और दबिश दी गयी.. जहां घेराबन्दी करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया... बाइट--रघुवंशि सब इंस्पेक्टर रांझी 6 प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान शनिवार की दोपहर कुछ कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करने जबलपुर पहुचे जहां जबलपुर पुहचते ही सिविल लाइन में उनका स्वागत कमलेश चैहान ने किया और सीएम शिवराज सिंह चैहान को माला पहनाकर उनका स्वागत किया.. 7 राष्ट्रीय मुस्लिम मंच जबलपुर में राम मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा करेगा. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सदस्य व पूर्व राज्य मंत्री एसके मुद्दीन का कहना है कि मुस्लिम समाज भी राम मंदिर निर्माण में सहयोग देना चाहता है. सभी अपने श्रद्धा के मुताबिक मंदिर निर्माण में सहयोग करेंगे. ये सहयोग सामाजिक समरसता का एक उदाहरण पेश करेगा.