Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Dec-2020

1 वैसे तो किसी भी वार्ड से जनता संतुष्ट नहीं होती। कुछ न कुछ कमियां रहती हैं लेकिन एक वार्ड ऐसा भी है जहां पार्षद मिलनसारता से अधिक जनता के काम कराने के लिए अधिक प्रसिद्ध है। वार्ड 26 के पूर्व पार्षद अजय सिन्हा के बारे में कुछ ऐसा ही वार्ड क ी जनता बोलती है, ईएमएस टीवी के द्वारा की जा रही वार्डों की हकीकत की पड़ताल में कुछ नई बाते हीं निकलकर आईं। लोगों को असंतोष इस बात से है कि पार्षद उनसे मिलने नहीं पहुंचते, परंतु संतोष भी है कि उनके पानी, सडक़, नाली जैसे कोई भी काम रूके नहीं हैं 2 जुन्नारदेव वार्ड क्रमांक 5 में मंगलवार की रात्रि में धारदार हथियार से जमुना प्रसाद एवं उसकी पत्नी शांति बाई की निर्मम हत्या के मामले में आरोपियों की धर पकड़ में बिलावरकला के कोटवार राजेश बारसिया की अहम भूमिका रही द्य पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में दीनू , रतीलाल , राजेश, रुपेश ,पर धारा 302 सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आज न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपियों को जेल पहुंचा दिया गया द्य 3 मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय यादव की ऑनलाइन मौजूदगी में नेमा समाज सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र का शुभारम्भ नेमा समाज छिंदवाड़ा के अध्यक्ष जेपी नेमा एवं सचिव वरिष्ठ एडवोकेट एस एन नेमा के द्वारा किया गया । यह समारोह जिला न्यायाधीश आरएस भदौरिया एवं जिला अपर जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अरविंद गोयल के मार्गदर्शन में पंचशील नगर स्थित नेमा समाज छिंदवाड़ा के पंजीयत कार्यालय में आयोजित हुआ । इस अवसर पर नेमा समाज छिंदवाड़ा के अध्यक्ष जे पी नेमा ने बताया कि समाज में विवादों का निपटारा आपसी सहमति और संवाद से होना एक आदर्श स्थिति है । इससे न केवल धन और समय की बचत होती है बल्कि आपसी संबंधों में कटुता भी नहीं आती । 4 रेलवे पेंसनर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में रेलवे बैडमिंटन कोर्ट में पेंसनर्स डे के अवसर पर सूक्ष्म कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सत्येन्द्र ठाकुर क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति सदस्य, डाँ. रतीन्द्र डे एवं विशिष्ट अतिथि रेलवे कोर्ट जज प्रकाश उइके रहे।कार्यक्रम में 85 बर्ष पूर्ण कर चुके सदस्यों का स्वागत किया गया, वार्षिक लेखा-जोखा,डाँ साहब के द्वारा स्वास्थ्य टिप्स दिया गया, पेंशनरों की समस्या समाधान किया गया।जज प्रकाश उइके ने सीनियर सिटिजन को च्यवनप्राश वितरण किया गया।सत्येन्द्र ठाकुर के द्वारा कुली,सफाई कर्मचारी एवं ठेका मजदूरों को कम्बल वितरण किया गया।इस मौके पर रेलवे यूनियन सचिव राज किशोर तिवारी मोजूद रहे। 5 छिन्दवाड़ा राजपूत समाज द्वारा आज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की अस्वरोही प्रतिमा स्थापना का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि विवेक साहू, विशेष अतिथि चौधरी चंद्रभान सिंह , पूर्व महापौर कांता सदारंग,निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र मिगलानी , संत सिंह सेंगर सहित समाज के अध्यक्ष युवक सामाजिक बंधु योगेंद्र राणा राजेश भाई उपस्थित थे। 6 तिरोले कुनबी समाज सामाजिक कार्य करने हेतु एवं समाज को मजबूत करने को अधिक से अधिक सदस्यता ग्रहण करवाने हेतु द्वारा आज समाज की कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमें सभी सामाजिक बंधुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 7 नगर निगम में आज निगम आयुक्त हिमांशु सिंह द्वारा विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। निगम सभागार में आयुक्त ने सभी अधिकरियो एवम कर्मचारियों से उनके दायित्वों के बारे में क्रमश जानकारी ली। इस दौरान कार्यपालन यंत्री एनएस बघेल, कार्यपालन यंत्री ईस्वर सिंह चन्देली, सहायक यंत्री बीएस मनवारे सहित कई अधिकारी मौजूद रहे 8 मध्य प्रदेश डे आजीविका मिशन के द्वारा छिंदवाडा जनपद कार्यालय परिसर मे रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में आई कम्पनियों के द्वारा आज शिक्षित बेरोजगारों का पंजीयन भी हुआ । विकासखण्ड प्रबंधक कमलेश सूर्यवंशी ने बताया कि जनपद छिदवाडॉ के बेरोजगार युवाओं को आई कम्पनियों के द्वारा काम दिया जा रहा है 9 शहर के वार्ड न 29 में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एव पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुचने, के बाद छेत्र वासियो ने जोरदार स्वागत, करते हुए नारे लगाए। इस दौरान युवा नेता राहुल मालवी ने उपस्थित लोगो को रूबरू कराते हुए उनकी समस्याओ से पूर्व सीएम को अवगत कराया, लोगो की समस्याओ को सुनने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने जल्द से जल्द निराकरण किये जाने की बात कही। 10 पांढुरना न्यायालयों में लंबित मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कुछ मामले जिन्हें आपसी सहमति से मध्यस्थता करते हुए समझाइश से सुलझा लिया जा सकता है ऐसे लंबित मामलों का निराकरण करने के उद्देश्य से सिविल न्यायालय पांढुरना में मध्यस्थता केंद्र का ऑनलाइन ई लोकार्पण आयोजित हुआ ।सिविल न्यायालय पांढुर्ना में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उच्च न्यायालय जबलपुर के न्यायमूर्ति संजय यादव मुख्य संरक्षक एवं कार्यपालक अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के कर कमलों से किया गया कार्यक्रम में गिरिबाला सिंह सदस्य सचिव मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर भी शामिल रही । 11 श्री राम नाम सेवा समिति के तत्वधान में, शहर में सड़क के किनारे स्थित खंभों पर रेडियम निशान लगाया गया। राज साहू ने बताया कि सड़क के किनारे लगे खंबो से हमेशा दुर्घटना का अंदेशा रहता है। पहले भी समिति द्वारा 200 से ज्यादा ट्रक एवं ट्रैक्टरों में रेडियम निशान लगाया गया था। 12 धीमी मोटरसाइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन श्री धनगौरी बाबा नगदेव मन्दिर मे किया गया । जिसमें मन्दिर समिति के तरफ से प्रथम पुरस्कार गणेश पाल खजरीठाना , द्वितीय पुरस्कार मनोज यदुवंशी बागा ने हासिल किया। प्रतियोगिता मे 509लोगों ने भाग लिया था।