Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Dec-2020

1. बालाघाट मलाजखंड हिंदुस्तान कॉपर में घोटाले का प्रोजेक्ट सोना निकालने के नाम पर करोड़ो रूपए का गड़बड़झाला मलाजखंड कापर माईन में गत वर्ष २०१२ में किया गया था। बताया गया कि हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड खेतड़ी कॉपर कॉन्प्लेक्स में गोल्ड सिल्वर रिकवरी अर्थात तांबे के साथ-साथ सोना और चांदी जैसी बहुमूल्य धातु निकालने वाले पायलट प्रोजेक्ट के लिए ८ करोड रुपए की राशि मंजूर करवा ली गई इसकी मंजूरी के लिए इसमें ०४ से ०७ पीपीएम, पार्ट्स पर मिलीयन सोना है जिसे निकालकर सरकारी खजाने में इजाफाजा किया जा सकता है इन सारे तथ्यों को नजरअंदाज करके पायलट प्लांट तैयार कराया तथा इसकी कामयाबी प्रमाणित करने के लिए एमसीपी से २००० टन कॉपर और टेलिंग्स सी ओ टी मंगाकर उसकी प्रोसेसिंग की गई । तथा ११० करोड रुपए २ साल के लिए ऑपरेशनल कॉस्ट की भी शामिल हैं यह सारा काम सिंगल टेंडर इंक्वायरी एस टी ई के आधार पर पायलट प्रोजेक्ट लगाने वाली कंपनी स्टार ट्रेस प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है फिर भी तथ्यों को गलत तरीके से पेश करके सरकार के २८० करोड़ रुपए दिए २८० करोड़ का बनाया प्रोजेक्ट ऐसे में घोटाले की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता 2. बालाघाट जिला मुख्यालय से लगभग ४० किमी दूर स्थित ग्राम चांगोटोला में करोड़ों की लागत से बना हॉस्पिटल जिसमें स्टाफ की कमी होने की वजह से क्षेत्रीय लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है । नाजुक समय पर हॉस्पिटल पहुंच रहे पीड़ित को उपचार करने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है कर्मचारी जो अपनी मुंह दिखाई कराने के लिए हॉस्पिटल पहुंचते हैं और कुछ ही घंटों के पश्चात अपने घर के लिए रवाना हो जाते हैं ऐसे में सवाल उठता है की प्रसव वाले केस अचानक आ जाए तो घंटों महिलाओं को पीड़ा का सामना करना पड़ता है। हालांकि यह बता देना आवश्यक होगा कि २ साल हो गए हॉस्पिटल को बने हुए लेकिन पूर्ण रूप से जनता को सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने से आमजनो को परेशानियो का सामना करना पड़ता है। 3 बालाघाट राज्य मंत्री आयुष स्वतंत्र प्रभार एवं जल संसाधन विभाग रामकिशोर कावरे ने शनिवार को बैहर प्रवास के दौरान वन विभाग द्वारा संचालित बांस हस्त शिल्प कला केंद्र बैहर पश्चिम सामान्य उत्तर वन मण्डल बालाघाट बैहर का निरीक्षण किया और बांस से बनायी जा रही कलाकृतियों, सामग्री एवं फर्नीचर को देखा। उन्होंने बांस शिल्पी राजू बंजारा एवं वन विभाग के कर्मचारियों से वहां किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली और कहा कि बांस शिल्प से अधिक से अधिक ग्रामीणों को जोड़ा जाये। इससे इस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगें। ग्रामीण आजीविका मे बांस एवं उससे बनी कलाकृतियांए सामग्री एवं फर्नीचर का महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है। 4 बालाघाट, रामपायली थाना अंतर्गत झालीवाड़ा समीप चंदन नदी के तट पर मिली अधजली लाश की पतासाजी करने में पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिली है। अधजली लाश किसकी थी और उसकी मौत कैसे हुई इस बारे में पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर पतासाजी की जा रही है। बताया गया कि गत १९ नवबर की सुबह ही झालीवाड़ा गांव में शमशान घाट में एक अधजली लाश देखी गई। लेकिन झालीवाड़ा में व आस-पास गांव में १८ नवबर को किसी भी व्यक्ति के मृत होने की जानकारी नहीं मिलने पर संदेह होने से इसकी सूचना रामपायली पुलिस को दी गई। 5 बालाघाट चार माह पूर्व वैनगंगा में आई बाढ़ ने कई लोगों के आशियाने उजाड़ दिये तो कई किसानों की फसले तबाह कर दी, लेकिन ऐसी प्राकृतिक आपदा में अपना सबकुछ खो चुके किसानों का आज तक कोई मुआवजा नहीं मिल पाया है। ऐसे में सोसायटी का लोन, बीजली का बिल, और फसल बुआई की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर अपर कलेक्टर फ्रैंक नोबेल ए को ज्ञापन सौंपा और मुआवजा दिलाने की मांग की। किसान राधेश्याम मोहारे ने बताया कि किसानों ने बताया कि ग्राम मोहगाव धपेरा पहन 37 रा नि म कनकी तह लालबर्रा अगस्त माह २०१९ अगस्त माह २०२० में भीमगढ़ जलाशय से छोड़े गये पानी से ग्राम में बाढ़ से काफी नुकसान हुआ था। लेकिन मुआवजा नहीं मिलने दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाईट- फ्रैंक नोबल ए., अपर कलेक्टर 6 बालाघाट लामता थाना क्षेत्र के ग्राम कोचेवाड़ा निवासी उमाशंकर पिता फागूसिंह वरकड़े ने शनिवार को महुंए के पेड़ पर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस पहुचकर मृतक के शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सौप दिया और मर्ग कायम किया। 7 बालाघाट संचालनालाय खेल एवं कल्याण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार कोविड- १९ के चलते म0प्र0शासन द्वारा फीट इंडिया मूव्हमेंट में फिटनेश का डोज आधा घंटा प्रतिदिन के तहत सभी जिलो में दिसम्बर माह में फिट इंडिया मूव्हमेंट का आगाज किया गया है । इस निर्देश पर जिले मे सभी ग्रामीण युवा समन्वयक द्वारा अपने अपने विकासखण्ड में विभिन्न प्रषिक्षण स्थल में फिट इंडिया मूव्हमेंट में फिटनेश के अन्तर्गत आधा घंटा रोज विभिन्न खेल एंव व्यायाम का प्रशिक्षण दे रहे हैं ।