Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Nov-2020

नगरीय निकाय चुनाव का समय नजदीक आते ही बालाघाट में भी सरगर्मी तेज हो गई है, इसी कड़ी में वार्ड नंबर ९ के बीच ईएमएस टीवी की टीम पहुंचकर समस्याओं का जायजा लिया, जिसमें लोगों की मिली जुली प्रतिक्रया सामने आई, चूंकि यह क्षेत्र नगर के बीचों बीच है, इसलिये सफाई की समस्या ने वार्ड के लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है।चुनाव का समय नजतदी आते ही वार्डो में चुनाव पूर्व हलचल बढ़ गई है, इसका असर देखने को मिल रहा है, वार्ड नंबर ९ में गुजरी की सब्जी बाजार है, इस वार्ड की जनसंख्या सोलह सौ है और मतदाता लगभग १३ सौ करीब हैं। वार्ड के लोग मौजूदा पार्षद से संतुष्ट नजर आये।वहीं वार्ड के पार्षद ने कहा कि क्षेत्र में सफाई नाली की समस्या के दूसरे कारण हैं, इसके अलावा दूसरी मूलभुत सुविधाओं को हल कराने में कोई कोर कसर नहीं रखी गई है। बहरहाल भले ही पार्षद और वार्ड के लोगों का दावा है कि समस्याओं को हल कराने में सौ प्रतिशत प्रयास किये गये हैं लेकिन नगर के इस वार्ड मे अब भी कई तरह की विकास योजनाओं का क्रियान्वयन बाकी है जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिये।