Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Nov-2020

बुरहानपुर शहर से सटे इंदौर इच्छापुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर स्थित एक्सिस बैंक में एक ग्राहक को दो लाख 20 हजार रूपयों पर अज्ञात बदमाश ने हाथ साफ कर दिया। ग्राहक एयरटेल कंपनी का कर्मचारी एहतेशाम एक्सिस बैंक में रूपये जमा करने पहुंचा था कि अज्ञात व्यक्ति ने उसे बातों में लगाकर दो लाख 20 हजार रूपये पर हाथ साफ कर फरार हो गया। रूपये कम होने का ग्राहक को पता चलते ही उसने इस की शिकायत बैंक प्रबंधक से की जिस पर सीसीटीवी कैमरे के फूटेज खंगाले गए बैंक प्रबंधन ने उसकी रिर्पोट शिकारपुरा थाने में करने की सलाह दी जहां उसकी कोई सुनवाई नही हुई शिकारपुरा पुलिस का कहना है कि शिकायत बैंक में ही दर्ज होगी बैंक और थाने के चक्रव्यु में फसा शिकायत कर्ता की शिकायत शाम तक भी दर्ज नहीं हो सकी। बैंको में ग्राहको की सुरक्षा को लेकर अनेक बार कई कवायद की गई सीसीटीवी कैमरे लगाए गए द्वार पर गार्ड तैनाम किए गए बावजूद इस के अपराधीयों के हौसले इतने बुलंद है वह घटना को अंजाम देने से नही डर रहे है। ऐसी स्थिति में पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं ।