Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Nov-2020

रविवार को कलेक्टर अजय गुप्ता के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी आदित्य जैन ने जय श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट पर वहां उत्पादित किए जा रहे खाद्य पदार्थों की जांच की एवं व्यवस्था देखी। इस कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं औषधि नियंत्रक अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। अनुविभागीय अधिकारी अदितीय जैन ने वहां उत्पादित किए जा रहे खाद्य पदार्थों की निर्माण विधि देखी और सभी उत्पादों जिनमें दूध, बटर, घी, दूध पाउडर, पनीर, पिज्जा चीज ब्लॉक और साईटिक एसिड सम्मिलित है के खाद्य एवं औषधि नियंत्रक अमले द्वारा सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। अदितय जैन ने फैक्ट्री में कार्यरत बेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को भी देखा साथ ही मैनेजर से वहां किए गए सुरक्षा उपायों की जानकारी ली एवं निर्देश भी दिए।