Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Nov-2020

1 कोरोना विस्फोट हुआ और एक दिन में 30 संक्रमितों के मिलने के बाद हडक़ंप मचा हुआ है। शुक्रवार केा जो संख्या 2002 थी वह शनिवार को 2032 हो चुकी है। और आइसोलेशन में 89 व्यक्ति अब उपचार करवा रहे हैं। लेकिन आपदा प्रबंधन समिति के द्वारा इसे बहुत गंभीरता से लेने के बजाय मास्क, रविवार बंद, मड़ई प्रतिबंध, और विवाह समारोहो में कम संख्या पर ही केंद्रित कर दिया है। जबकि बढ़ती हुई ठंड के साथ बढ़ता हुआ कोरोना संक्रमण और घातक हो सकता है।हालांकि प्रशासन संक्रमण रोकने के लिए और प्रभावी कदम उठाने की बात कर रहा है। 2 विगत28 अक्टूबर को चलाने के बाद घाटे की वजह बंद की गई किसान रेल एक बार फिर चलाई जा रही है। किसान रेल 25 नवंबर को चलेगी। जिसके लिए छिंदवाड़ा रेलवे अधिकारी सब्जी, फल व्यापारियों तक दौड़ लगा रहे हैँ।रेलवे जोनल सदस्य सत्येंद्र ठाकुर ने बताया कि किसानों के लिए नए कई बाजार उपलब्ध कराने के लिए चल रही किसान रेल एक बेहतर विकल्प है जिसका सहारा लेकर किसान व व्यापारी अच्छा लाभ कमा सकते हैँ। 3 शहर के वाशिंदों को मिल रही है गांव की बिजली। और बिजली में फाल्ट होता है तो चार से आठ घंटे लग जाते हैं फाल्ट बनाने में। दरअसल सोनुपर, सारसवाड़ा एवं पीएम आवास नगर निगम के वार्ड २४ के मोहल्ले हैं जिसे सोनाखार फीडर से ६० किमी दूर से बिजली दी जा रही है। विगत गुरूवार- शुक्रवार की दरम्यानी रात ११ बजे बिजली बंद हुई तो सु बह तक दो लाइन मैन फाल्ट खोजते रहे और सुबह ६ बजे बिजली आई। इस तरह की परेशानी से यहां के रहवासियों को निजात दिलाने न तो बिजली विभाग के अभियंता सक्रिय है और न ही निगम अधिकारी। जबकि शहर के फीडर से कनेक्ट करने के लिए रेलवे ने ब्रिज के नीचे से लाइन डालने की अनुमति एक साल पहले ही दे चुकी है। जो कि सिर्फ पांच किमी दूर ही है। 4 भोपाल से निकलकर मप्र के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर 14 सौ किमी की मोटर साइकिल यात्रा करते हुए देश की जानी मानी महिला बाइकर्स देर रात जिले के तामिया पर्यटन क्षेत्र पहुंची। जहंा जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद छिंदवाड़ा ने स्वागत किया। जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद के रिसोर्स पर्सन विनोद तिवारी एवं बलराम राजपूत ने बताया कि मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा टाइग्रेस ऑन द ट्रयाल मध्य प्रदेश द्वारा अनुबंधित संस्था मैसर्स थ्रिलोफीलिया एडवेंचर टूर प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से महिला बाइकिंग टूर टाइग्रेस ऑन द ट्रायल का आयोजन किया गया है जिसके तारतम्य में महिला बाइकर्स छिंदवाड़ा जिले के तामिया होती छिंदवाड़ा से पेच नेशनल पार्क के जंगलों में जंगल सफारी एवं ग्रामीण अध्ययन, भ्रमण, हस्तशिल्प, अवलोकन करने के लिए रवाना हो चुकी है। 5 वी स्टैंड फ़ॉर ऑल के द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए सेल्फ डिफेंस की 40 दिनों कार्यशाला 1नवम्बर से चल रही है, इसमें महिलाओं को मिक्स मार्शल आट्र्स के लॉक्स, डिफेंस, अटैक की तकनीक सिखाया जा रहा है । उन्हें तलवार, लाठी एवम हाथों से भी अपनी रक्षा के भी तरीक़े सिखाएं जा रहे है 6 कोरोना संक्रमण फिर बढ़ रहा है ऐसे में रोकथाम के लिए कलेक्टर के निर्देश पर जुन्नारदेव पुलिस एवं नगर पालिका प्रशासन के सहयोग से मुख्य मार्केट में मास्क पहने बिना घूम रहे व्यक्तियों पर चालानी कार्रवाई करते हुए समझाइश दी गई द्य बिना मास्क के घूमने पर 13 लोगों से 650 रुपये जुर्माना वसूल किया गया । पुलिस द्वारा मास्क पहनने की हिदायत के साथ फिजिकल डिस्टेंस के पालन करने के समझाइश दी गईद्य इस कार्रवाई में जुन्नारदेव थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी सब इंस्पेक्टर करन सिंह, नगर पालिका कर्मचारी लक्ष्मी प्रसाद सक्सेना शामिल रहे। 7 नरसिंहपुर मार्ग में स्थित हिंदुस्तान यूनिलीवर कम्पनी में लगभग 9 फ़ीट लम्बा व 16 किलो वजन का अजगर पकड़ा गया। नगर निगम के वार्ड दरोगा एवम सर्पमित्र हेमन्त गोदरे ने बताया कि अजगर बीस फ़िट लम्बे 6 इंची पाइप में बैठा था, जिसकी सूचना वहाँ पर कार्यरत कर्मचारी पुनीत कुमार ने दी, पाइप में बुरी तरह फंसे होने के कारण करीब 1 घण्टे की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित बाहर निकालकर पकड़ लिया गया। अजगर शेड्यूल वन का प्राणी होने के कारण संरक्षित जीवों की श्रेणी में आता है, इसलिए इसकी सूचना वन मण्डलाधिकारी पूर्व छिंदवाडा वनमण्डल अखिल बंसल को देकर अजगर को वन विभाग के सुपुर्द किया गया। 8 छिंदवाड़ा में कलार समाज ने सहस्त्रबाहु जयंती के अवसर पर समाज के नवीन सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया । इस मौके पर सिवनी से भाजपा नेत विधायक दिनेश राय मुनमुन, पूर्व मंत्री चैधरी चंद्रभान सिंह, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना सहित भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू, कांग्रेस महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष किरण चैधरी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले मुख्य अतिथियों ने भवन का लोकार्पण किया इसके साथ ही सहस्त्रबाहु जयंती मनाई गई । 9 भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों द्वारा आज सागरपेसा क्षेत्र में भाजपा जिला अध्यक्ष बंटी साहू के निर्देश पर दीपावली की मिठाइयां वितरित की गई। मिठाईयां वितरण में शैलेंद्र यादव, जवाहर सहित भाजयुमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे। पूरे क्षेत्र में मिठाइयों का वितरण किया गया। 10 छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उपायों पर चर्चा हुई जहा जन प्रतिनिधियों ने अपने अपने सुझाव दिये। कलेक्टर सोरव सुमन ने बताया कि जिले में जागरुकता के द्वारा मास्क व सोशल डिस्टेंस का प्रचार किया जाएगा। 11 सौसर में पिछले दिनों मटन मार्केट के एक व्यापारी के बाड़े में घुसकर दर्जन भर से अधिक आवारा कुत्तों ने हमला कर 10 बकरों को मार दिया। व्यापारी एक रात पहले 10 बकरों को लाकर कमरे में बंद किया था, लेकिन रात में बाड़े में अंदर जाने में लिए एक गड्ढे के सहारे आस पास के कई कुत्तों ने हमला करके जान ले ली। बताया जा रहा है कि नपा सौसर को कई बार इन कुत्तों को पकड़ने के लिए स्थानीय दुकानदारो ने शिकायत की है । 12 छिंदवाड़ा भारतीय किसान संघ जिले की मासिक बैठक का आयोजन चार फाटक संतोषी माता मंदिर में आहूत की गई। जिसमें संगठन की सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के प्रांत संगठन मंत्री भरतजी भाई , जिला अध्यक्ष मेर सिंह चैधरी, उपाध्यक्ष कैलाश यदुवंशी, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अजय शुक्ला, डॉ रमेश उसरेठे, जिला जैविक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुंदर लाल नागवंशी , अरविंद पटेल, जितेंद्र शहा पूर्व उपाध्यक्ष मौजूद रहे।बैठक में सभी सदस्यों ने एक स्वर में 25 नवंबर से 25 दिसंबर२०२० तक पूरे जिले में सदस्यता अभियान चलाने का संकल्प लिया । 13 मध्य प्रदेश नगर निगम,नगर पालिका कर्मचारी संघ के पदाधिकारी निगम आयुक्त हिमांशु सिंह से सौजन्य भेंट कर उनहे दीपावली की शुभकामनाएं दी एवम कर्मचारियों की विभिन्न मांगों के सम्बंध में अवगत कराया। इस दौरान प्रदेश सचिव सुनील राजपूत जिला सचिव प्रशान्त घोंगे, नन्दू बारापत्रे, नरेंद्र मालवी, रामभरोसे चन्द्र वंसी, महेंद्र पवार, भगवानदास सारवान, हेमंत गोदरे, योगेश लॉट रितेश , आशीष तिवारी, भुनेश, राजू पटवा व अन्य सदस्य मौजूद रहे। 14 जिले की जनपद पंचायत मोहखेड़ के ग्राम इकलबिहरी में शनिवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश द्वारा फीता काटकर महात्मा गांधी ग्राम सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया गया । इस केंद्र के माध्यम से ग्रामीणों को, सभी डिजिटल सेवायें अपने ग्राम पंचायत भवन से ही दी जायेगी जिससे उन्हें शहर नहीं जाना पड़ेगा । इस अवसर पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद बोरकर, महात्मा गांधी ग्राम सेवा केन्द्र के जिला प्रभारी विक्रांत चैधरी व विकासखंडों के प्रभारी दीपक देशमुख, अभिषेक विश्वकर्मा, अभिषेक जैन, रविन्द्र चैहान व मनोज राउत, ग्राम पंचायत के सरपंच शैलेन्द्र धारे, उप सरपंच नारायण भादे, सचिव विपिन रायकवाड़, सहायक सचिव कमलेश चोकन्द्रे, उपस्थित थे