Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Nov-2020

हम और आप जब सूत कातने वाले चरखे के बारे में बात करते है या पढ़ते है तो हमारे जहन में महात्मा गांधी की तस्वीर सामने आती है । उसी संस्कृति और परंपरा को अभी भी जिंदा रखे हुए है बाबूनाथ योगी जी हां हम बात कर रहे हैंसीहोर जिले के जावर तहसील के ग्राम हाजीपुर में गांव का एक बुजुर्ग बाबूनाथ योगी की जो चरखा चलाकर सूत कातकर अपना जीवन यापन करता है ,साथ ही दीपावली पर ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण अपने पशुधन को सजा धाजाकर श्रृंगार कर उसकी पूजा करते है । यह परिवार पशुओं को श्रृंगार करने वाली चीजें जिसमे हार, फुंदे, शैली,घुंगरू वाली माला,फूलवाली माला,बैलो की नाक छेदकर बांधने वाली नाथ,गुल,आदि का बाजार से कच्चा माल लाकर घर पर इन सब चीजों को तैयार कर बाजार में बेचते है।और इस तरह की परंपरा और संस्कृति को चलाकर अपना जीवन यापन कर रहें हैं ।