Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Nov-2020

बुरहानपुर के नेपानगर उपचुनाव की गणना के परिणाम सामने आ चुके है। कांग्रेस के दावों के बीच मतगणना के 26 राउंड पूरे होने पर भाजपा प्रत्याशी सुमित्रा कास्डेकर ने 26 हजार मतों से जीत दर्ज करा कर नेपानगर में भाजपा का परचम लहरा दिया है। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी सुमित्रा देवी कास्डेकर इस जीत का श्रय मुख्यमंत्री सहित सांसद भाजपा नेताओं और क्षेत्र के मतदाताओं को दिया। टिकाउ और बिकाउ के सवाल पर सुमित्रा कास्डेकर ने कहा कि जनता ने कांग्रेस को मुंह तोड जवाब दे दिया है। उन्होने क्षेत्र का विकास नही होने को लेकर कांग्रेस छोड भाजपा में शामिल हुई और विकास को मुद्दा बनाकर चुनाव लडा। वह अपने विकास के मुद्दे पर अडिंग है। शिवराज सिंह चौहान के नेत्रत्व में वह नेपानरग का विकास करेंगी।