Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Nov-2020

1. कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में आज उस वक्त सनसनी मच गई जब एक पेंशन प्र्रकरण को लेकर एक वृद्ध जो कि वेशभूषा और पहनावे से सिक्ख नजर आ रहा था तलवार लेकर पहुंच गया। यही खबर आग की तरह फैल गई और तभी सूचना मिलने पर वहां तैनात ओमती थाने का स्टॉफ पहुंचा और वृद्ध को पूछताछ के लिए थाने लेकर आये। इस संबंध में टीआई ओमती एस.पी. सिंह बघेल ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि तलवार लेकर आने वाला व्यक्ति जे.एन.के. विवि में गार्ड है और पेंशन प्रकरण को लेकर वह कलेक्ट्रेट आया था उसका मकसद तलवार लेकर कोई वारदात करना नहीं था उससे पूछताछ की जा रही है। 2. गोराबाजार और उसके आसपास तेन्दुए का मूवमेंट बढ गया लगता है। गतरात्रि और आज सुबह क्षेत्र की महिलाओं ने तेंदुए के गुर्राने की आवाज सुनी है। यह भी दावा हो रहा है कि एक से ज्यादा तेंदुए क्षेत्र मे हो सकते है। यह भी चर्चा है कि एमईएस कालोनी के खाली मकान को तेंदुए ने अड्डा बना लिया है। उल्लेखनीय है कि शहर के आखिरी छोर में बसे गोराबाजार मे विगत एक सप्ताह से तेंदुए की मूवमेंट मेहसूस की जा रही है। कुछ लोगों ने उसे देखा भी है। इस क्षेत्र मे एमईएस की पुरानी कालोनी है। क्षेत्रीय पार्षद सुन्दर अग्रवाल के अनुसार तेंदुए ने एमईएस कालोनी को अपना अड्डा बना लिया है। बहरहाल गोराबाजार क्षेत्र में दहशत बढ गई है। वन विभाग की टीम सक्रिय है। 3. खमरिया फैक्ट्री के निर्माणी द्वार क्रमांक तीन के समीप स्थित तालाब में मगरमच्छ की मौजूदगी से कर्मचारियों में दहशत व्याप्त है। कर्मचारियों का कहना है कि विगत कुछ दिनों से तालाब में मगरमच्छ होने की जानकारी मिली है। यह मगरमच्छ कई बार तालाब के बाहर आराम करते भी देखा गया है। आयुध निर्माणी खमरिया कार्यसमिति के उपाध्यक्ष रुद्र राहुल चैबे, गौतम शर्मा, रोहित प्रकाश सेठ, अखिलेश पटेल, राकेश जायसवाल, संगम कुमार, अनिल कुमार गुप्ता आदि ने प्रशासन से मगरमच्छ पकडऩे की मांग की है। 4. भारत देश को यूं ही महान नहीं कहा जाता, ये वो देश है जहां मौसमों की बहार है। मौसमों की बहार वाली धरती में जबलपुर में माँ नर्मदा का आंचल मेहमान परिंदों की पसंदीदीा जगह है। धरती का स्वर्ग कहीं अगर है तो यहीं है, तभी तो सुदूर सात समंदर पार से इस देश की प्रकृति छटा को निहारने के लिए न केवल इंसान यहां आते हैं बल्कि पक्षी भी प्रकृति के इस मनोहारी दृश्य का साक्षी बनने को बरबस खिंचे चले आते हैं। कल-कल करतीं पवित्र नदियों की धार के बीच अठखेलियां करने के लिए। शरद ऋतु के आगमन के साथ ही इन साइबेरियन पक्षियों का समूह भारत ग्वारीघाट में आने लगा है। मां नर्मदा के अविरल प्रवाह के बीचसैलानी और साइबेरियन पक्षी मौसम का आनंद उठा रहे हैं। 5. जबलपुर में नशे में धुत एक शराबी ने न सिर्फ लोगों की मुश्किलें बढ़ाई बल्कि खुद को भी मुसीबत में डाल दिया। दरअसल ओम ती थाना क्षेत्र पुल नम्बर 3 के पास एक नशे में धुत बाइक सवार बड़ी तेजी के साथ बाइक लेकर पहुंचा और क्षेत्रीय बस्ती के पास सड़क किनारे लगे खंम्भे से टकरा गया। हादसे के बाद वह ज़मीन पर गिर बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों ने उसकी यह हालत देखकर पुलिस और 108 एम्बुलेन्स को खबर दी लेकिन घण्टों तक वहां कोई नही पहुंचा।इस बीच हादसे में उसका सर फट चुका था और वह इस हालत में वही पड़ा हुआ था। आखिरकार उसके परिजन वहां पहुंचे और उसे इलाज़ के लिए अस्पताल ले गए। 6. जबलपुर की गढ़ा पुलिस ने आज एक युवक बाबू कॉलोनी निवासी पंकज रजक को गिरफ्तार किया है। दरअसल बीते 5 दिनों पहले एक युवती ने गढ़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके ही मोहल्ले में रहने बाले युवक ने उसे प्यार के झांसे में फंसा कर शादी का प्रलोभन देकर विगत 1 साल से संबंध बना रहा है। लेकिन संबंधों के चलते युवती के पेट में बच्चा ठहर गया तो आरोपी पंकज ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया। जहा युवती की शिकायत पर गढ़ा पुलिस पंकज रजक के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 7. केंद्र सरकार ने नया श्रम कानून लागू किया है, जो श्रमिकों को अधिकार दिलाएगा। कृषि उपज मंडी में यह विचार जन जागरण अभियान के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष रंजीत पटेल ने व्यक्त किए। मोर्चा अध्यक्ष पटेल ने कहा कि देश में श्रमिक काम करता है तो अर्थव्यवस्था का पहिया सही तरीके से चलता है। न्यूनतम मजदूरी लेकर भी वह अपने काम को अंजाम देता है। श्रमिक वर्ग को उसके काम का सही पारिश्रमिक और सुविधाएं मिले और उसके जीवन स्तर में सुधार होने से वह आत्मनिर्भर बने, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नया श्रम कानून लागू किया है। इस कानून से सीधे तौर पर लगभग 50 करोड़ श्रमिक लाभांवित होंगे। 8. खेल-खेल में बच्चों से नाराज होकर घर से भागी 12 साल की बालिका की तलाश में स्वजन और पुलिस की कई टीमें घंटों हलकान होती रहीं। करीब 14 घंटे बाद बालिका पता चला कि बालिका तेवर में है जिसके बाद पुलिस व स्वजन ने राहत की सांस ली। घटना संजीवनी नगर थाना क्षेत्र की है। कई घंटे तक बालिका पन्नी बीनने वाले एक परिवार के साथ रही। परिवार के लोगों ने खुद के बच्चे से भी बढ़कर उसकी देखभाल की, जिसकी पुलिस अधिकारियों ने सराहना की है। संजीवनी नगर थाना प्रभारी भूमेश्वरी चैहान ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली बालिका आंगन में सफाई कर रही थी। घर के अन्य बच्चों के साथ सफाई को लेकर उसका विवाद हो गया जिसके बाद नाराज होकर घर से निकल गई। 9. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में मंगलवार को जबलपुर की होटल गुलज़ार में अयाची परिवार के शादी समारोह की वजह से कोरोना फैलने के मामले की सुनवाई हुई। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय यादव व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ ने सबूत नष्ट किये जाने के सिलसिले में राज्य शासन का जवाब नदारद रहने के रवैये को आड़े हाथ लिया। इसी के साथ 10 हजार का जुर्माना (कॉस्ट) ठोंक दिया। आगामी सुनवाई तक जवाब पेश करने के सख्त निर्देश भी दिए। एक दिसंबर को मामला फिर से सुना जाएगा। जनहित याचिका कर्ता जबलपुर निवासी अखिलेश चन्द्र त्रिपाठी की ओर से अधिवक्ता पंकज दुबे ने पक्ष रखा। 10 280 किमी रीवा-जबलपुर-लखनादौन फोरलेन की रमनपुर घाटी पिछले 10 महीनों में आठ लोगों की बलि ले चुकी है। ढलान और अंधे मोड़ के चलते यहां छह सड़क हादसे हो चुके हैं। इसके बाद अब जाकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की नींद टूटी है। 14 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार कर परिवहन मंत्रालय को मंजूरी के लिए भेजा गया है। जानकारी के अनुसार, जबलपुर से लखनादौन की ओर 80.92 किमी की सड़क 743.6 करोड़ की लागत से तैयार हुई है। बावजूद, इस रोड पर कई अंधे मोड़ छोड़ हैं। इस कारण यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। सबसे खतरनाक हिस्सा बरगी क्षेत्र अंतर्गत आने वाला रमनपुर की घाटी में है। 11 जबलपुर में कोरोना सक्रमण के नये मामलों में स्थिरता बनी हुई है. मंगलवार को शहर में कोरोना संक्रमण के 39 नये मरीज सामने आये हैं. जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की कुल संख्या 12,876 हो गई है. वहीं कोरोना से स्वस्थ होने पर 46 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है. इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 12,069 हो गई है. जबलपुर का रिकवरी रेट बढ़कर अब 93.73 प्रतिशत हो गया है. अर्थात कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 93.73 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.