Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-Nov-2020

जबलपुर से बालाघाट के बीच ब्राडगेज परिवर्तन का काम पूरा हो गया है इसी के साथ रविवार को नैनपुर से समनापुर से होते हुये गोंदिया की तरफ ५८ डिब्बों की मालगाड़ी को दौड़ाया गया। जिसके बाद नवनिर्मित रेलवे ट्रेक पर शुरूआती दौर में मालगाडिय़ों को चलाने का रास्ता साफ हो गया है। इस मालगाड़ी को ९० किलोमीटर की गति से दौड़ाया गया। मालगाड़ी को इलेक्ट्रिक इंजन से चलाया गया। गौरतलब है कि शनिवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के संरक्षा आयुक्त एके राय ने लामता से समनापुर के बीच रेलवे ट्रेक का सीआरएस किया है और इसकी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेजी जा रही है, जिसके बाद आने वाले समय यात्री गाडिय़ों का परिचालन भी शुरू हो सकेगा। बालाघाट जिले के लांजी तहसील के अन्तर्गत बहेला की शासकीय राशन दुकान में लगभग चार माह से गरीब परिवारों को उनके हक का राशन नही मिलने के कारण उन्हे भारी परेशनियो का सामना करना पड़ रहा है वही एक ओर शरान दुकान के सेल्समेन विजय मोरे ने बताया की बहेला गांव में टावर नही होने के कारण यहा नेटवर्क नही मिलता क्योकि बहेला शासकीय राशन की दुकान ऑनलाइन है और मशीन नेटवर्क होने के कारण काम नही करती, शासकीय दुकान में राशन पाने वाले उपभोक्ताओ को बहेला से तीन किमी दूर डोगरगांव के पास एक खेत मे ले जाकर जहां नेटवर्क मिलता है। मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग एवं जिला खेल अधिकारी रविंद्र ठाकुर के आदेश अनुसार जिला कराते प्रशिक्षण केंद्र खेल विभाग में सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी खिलाडय़िों एवं अतिथियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता, सुरक्षा की भावना एवं देश की मजबूती के लिए शपथ एवं संकल्प दिलाया गया एवं खेल विभाग कराटे सेंटर बालाघाट द्वारा सभी अतिथियों जो करोना वारीयर के रूप में उपस्थित होकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं उनका सम्मान माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ से किया गया। दो दशक से बहुप्रतीक्षित गोंदिया से जबलपुर ब्रॉडगेज रेलवे का सफर अब कुछ ही दिनों में साकार होने वाला है। प्रतीक्षा की अंतिम कड़ी में कल समनापुर से लामता रेलवे अमान परिवर्तन का विद्युतीकरण के साथ-साथ रेलवे के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने अपने हमराह स्टाफ के साथ निरीक्षण किया। इसी दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक से चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियो ने मुलाकात की और पूर्व से संचालित ट्रेनों को अतिशीघ्र आवागमन की परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए प्रारंभ करवाया जाने की मांग रखी। तथा सरेखा बैहर चौकी भटेरा चौकी गर्रा चौकी और वारासिवनी में रेलवे ओवर ब्रिज बनाए जाने की मांग रखी। लांजी क्षेत्र के बहेला थाना मेमं मृतिका प्रेमलता उर्फ ज्योति पति उमेष कुमार कुराहे जाति लोधी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम ठेमा की मृत्यु होने के संबंध में अवगत कराया। मृतिका ज्योति नवविवाहिता होने से मर्ग जांच लांजी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी द्वारा की गई। सूचना पर ग्राम ठेमा मृतिका के ससुराल पंहुच घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतिका के शव की पंचनामा कार्यवाही अनुविभागीय दण्डाधिकारी लांजी राजस्व रविंद्र परमार की उपस्थिति में कराया गया जिले के 19 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 35 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 31 अक्टूबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 2048 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 1922 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 104 मरीजों का उपचार किया जा रहा है