Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Oct-2020

1 ईद मिलादुन्नबी और शरद पूर्णिमा जैसे त्योहारों में भी शहर के नागरिक पीने के पानी के लिए परेशान रहे। एसबीआई कॉलोनी स्थित 2 लाख गेलन छमता वाली पानी की टंकी में हो रहे लीकेज को सुधारने के लिए आज सुबह से शुरू कराये गए मरम्मत कार्य के चलते टंकी नहीं भरी गई। जिसके कारण गोरखपुर, हाथीताल एसबीआइ कॉलोनी सहित आस-पास के क्षेत्रों की करीब तीन हजार आबादी को सुबह पानी नहीं मिला। जिन्होंने पानी स्टोर कर लिया था या जिनके यहां बोरिंग की सुविधा है वह तो पहले दिन पानी को लेकर निश्चिन्त रहे। लेकिन जो पानी स्टोर नही कर पाए वह त्योहारों में पानी के लिए भटकते रहे। पानी की किल्लत से जूझ रह कुछ लोग ग्वारीघाट नर्मदा नदी से पानी लाते दिखे। गोरखपुर के नागरिक वाहनों से डिब्बे, कूपे में पानी भरकर लाये। जबकि कुछ लोग दूसरे क्षेत्रों में पानी की तलाश करते रहे। त्योहार के बाद भी लोगों को दो दिन तक और पानी का संकट झेलना पड़ेगा। क्योंकि टंकी में लीकेज सुधार का कार्य एक नवंबर तक चलेगा। 31 और 1 नवंबर को भी टंकी से सुबह और शाम की जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। 2 जबलपुर जिले में फर्जी आरटीओ बनकर बस और ट्रक वालों से कागजात चेक करने के नाम पर अवैध वसूली करने वाला गिरोह सक्रिय है। इसका खुलासा आज तब हुआ जब गोसलपुर में स्कार्पियो सवार युवकों ने अपना परिचय आरटीओ अधिकारी के रूप में देते हुए मेट्रो बस वालों से कागजात मांगे लेकिन जेसीटीएल कर्मचारी ने जब उनसे आईडी मांगी तो युवकों का भण्डाफोड़ हो गया। 3. पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन आज शहर में उत्साह-उमंग के साथ मनाया जा रहा है। देर रात से ही मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में जश्ने ईद मिलादुन्नबी शुरू हो गया था। जो सुबह तक चलता रहा। गत रात्रि मुस्लिम आबादी वाले वार्ड में चहल पहल रही। कई जगह आकर्षक साज-सज्जा की गई थी। जगह जगह बिजली के बल्व झालर आदि लगाई गई। पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब का जन्म 14 सौ से भी ज्यादा साल पहले सऊदी अरब के मक्का शहर में हुआ था। इस्लामिक कैलेण्डर के तीसरे माह रविउल अव्वल की 11 तारीख को देर रात आपकी इस दुनिया में आमद हुई। इसीलिए गुरुवार रात से ही जश्ने ईद मिलाद शुरू हो गया था। कुछ जगह आतिशबाजी भी की गई। मौलाना हामिद साहब मुफ्ती-ए-आजम मप्र ने गत रात जुलूस न निकाले जाने पर सहमति दे दी थी। 4. बरेला थानांतर्गत ग्राम परतला में गत शाम के वक्त एक खेत में संदिग्ध हालत में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शरीर पर उभरे गहरे जख्मों को देखते हुये प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया है। घटना के संबंध में उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपूर्वा किलेदार ने बताया कि कल शाम लगभग साढ़े पांच बजे ग्राम परतला में एक खेत में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला। मृतक की शिनाख्त ग्राम खैरी निवासी अखिलेश बैगा के रूप में की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शरीर पर उभरे गहरे जख्मों को देखते हुये धारदार हथियार से हत्या कर शव को खेत में फेंकने का संदेह जताया है। 5. जबलपुर में अपराधों में भले ही बढ़ोतरी हो रही है लेकिन अपराध करने लों को उनके किए की सजा दिलाने में पुलिस जरा भी कसर नहीं छोड़ रही है, यही वजह है कि आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वालों का पक्का इलाज करने के मकसद से पुलिस और जिला प्रशासन ने जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करना शुरू कर दिया है, इसके तहत अपराध करने वालों के खिलाफ एनएसए यानी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही तो की ही जा रही है साथ ही जिला बदर जैसे कड़े कदम भी उठाए जा रहे हैं, हाल के दिनों में शहर में घटित कुछ वारदातों की चर्चा देश भर में हुई हैं,एक गरीब ऑटो चालक की निर्ममता से पिटाई का वीडियो वायरल होने का मामला हो या फिर पुलिस के सब इंस्पेक्टर को सिरफिरे द्वारा कार से कुचलने की कोशिश की घटना, इसके अलावा अनेक ऐसी वारदातें हुई हैं जिनमें पुलिस की जमकर किरकिरी हुई है। 6 कई साल बाद ऐसा मौका आय जबकि शरद पूर्णिमा की रात भेड़ाघाट सूना सूना रहा। हर साल आयोजित किया जाने वाले शरदोत्सव भी फीके तरीके से औपचारिकता पूरा करने मनाया गया। शरद पूर्णिमा के अवसर पर जो कायक्रम होते रहे वे स्थगित कर दिये गये। अनेक दुर्गा पंडाल में भंडारे एवं खीर वितरण का कायक्रम प्रतीक स्वरूप किया गया। आयुर्वेद विशेषज्ञो रात में दमा-गठिया आदि की दवा वितरित कीे। 7. जबलपुर की महारानी के नाम से प्रसिद्ध पड़ाव की महाकाली की प्रतिमा का विसर्जन आज सुबह ग्वारीघाट में किया गया। इसके अलावा दो-दो घंटे के अंदर कछपुरा कि मां काली और घमापुर की महाकाली की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। तीन महाकाली की प्रतिमाओं को एक के बाद एक विसर्जन के लिए ले जाने के लिए पुलिस ने पूरी योजना तैयार की थी। ताकि महाकाली की प्रतिमा कुछ अंतर पर चलती रहें और तीनों के जुलुस में इतना अंतर हो की तीनों का विसर्जन दो दो घंटे के बाद हो। इसे देखते हुए पुलिस के ड्राइवरों ने ही ट्रक चलाया। 8. 65 साल की एक महिला के साहस के सामने 25-30 साल के एक लुटेरे को उलटे पैर भागना पड़ा। मामला जबलपुर शहर का है। लुटेरा छीनाझपटी कर चेन का आधा हिस्सा ही ले जा सका। लेकिन, वृद्ध महिला ने जिस तरह उसका डटकर मुकाबला किया, मोहल्ले वाले इस बात की तारीफ कर रहे हैं। 9. जबलपुर स्थित बोरिया कटंगी में करंट लगने एक युवक की मौत हो गई, युवक की मौत से ग्रामीण आक्रोशित हो गए, जिन्होने बिजली आफिस के सामने शव रखकर प्रदर्शन शुरु कर दिया. जिससे जबलपुर-दमोह रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए. आक्रोशित लोगों का आरोप था कि बिजली अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण युवक की मौत हुई है. 10. शिकारियों की ओर से डाले गए फंदे में एक मगरमच्छ फंस गया. जब सुबह ग्रामीणों को पता चला तो वन विभाग को इसकी सूचना दी. रेस्क्यू टीम ने मगरमच्छ को सकुशल निकालकर नदी में छोड़ा. वन विभाग यह पता लगा रहा है कि शिकारियों की ओर से जंगली जानवर के शिकार के लिए फंदा डाला गया था या फिर ग्रामीणों द्वारा मगरमच्छ को पकडने के लिए यह किया गया था. विभाग मामले की जांच कर रहा है. रेंजर एमएल बरकड़े ने कहा कि पांच फीट लम्बे मगरमच्छ को सुरक्षित नदी में छोड़ दिया गया है. 11. कोरोना से स्वस्थ होने पर 29 अक्टूबर को 59 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 823 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 28 नये मरीज सामने आये हैं । डिस्चार्ज हुये 59 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 11 हजार 856 हो गई है । जबलपुर का रिकवरी रेट बढ़कर अब 93.15 प्रतिशत हो गया है ।