Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Oct-2020

1. बालाघाट जिले में वालीवुड ने फिल्म शेरनी की शूटिंग की तैयारी तेज कर दी है, इस फिल्म की हीरोईन विद्या बालन भी जल्द ही बालाघाट के बैहर स्थित राष्ट्रीय पार्क कान्हा में पहुचकर मलाजखंड के कापर माईन में शूटिंग शुरू कर दी है। जिले मे बन रही फिल्म शेरनी की शूटिंग का फिल्मांकन मंगलवार ,बुधवार को मलाजखंड ताम्र परियोजना में किया गया। जिसमें फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन सहित पूरी यनिट पहुचकर अलग अलग जगह पर लोकेशन शूट कर रही है। हालांकि फिल्म शेरनी की शूटिंग गुरूवार को बालाघाट शहर मे भी होने की जानकारी मिली है। जबकि शहर के दीनदयाल कालोनी, रेजर्स कालेज में इस फिल्म की शूटिंग की गई है। 2. जिला मुख्यालय में भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में विभिन्न मजदूर संगठनों ने बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन कर विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए मजदूरों को उनके हक एवं अधिकार दिलाने की मांग की गई है बालाघाट नगर में आयोजित इस मजदूर संघ के धरना प्रदर्शन रैली में जिले भर के मजदूर संगठन के पदाधिकारियों कार्यकर्ता मौजूद रहे एक-एक करके सभी पदाधिकारियों ने अपने वक्तव्य में मजदूरों की मांगों के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा कर सरकार से अपनी मांगों को पूरा करने की बात कही वही बस स्टैंड से धरना प्रदर्शन कर एक रैली अंबेडकर चौक काली पुतली चौक होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहां पर भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों द्वारा जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की गई बाइट - राजेश वर्मा , जिला अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ 3 वारासिवनी से बालाघाट की ओर जा रहे हैं 108 एंबुलेंस चालक की अनियंत्रित होने से बंजारी टोला में टू व्हीलर एक्टिवा गाड़ी चालक को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर एक्टिवा गाड़ी चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है वहीं एंबुलेंस चालक और उसके सहयोगी भी घायल होने की जानकारी मिली है। वारासिवनी पुलिस को जानकारी मिलते ही वारासिवनी पुलिस अमला मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जानकारी नहीं है और घायल अवस्था में चालकों को जिला अस्पताल मुख्यालय उपचार के लिए रेफर किया गया। 4 चंद दिनों बाद हिंदु धर्म का सबसे बडा त्यौहार दीपावली मनाने की तैयारी लोग कर रहे है और लोगों को सालभर इस त्यौहार का इंतजार रहता है। लेकिन दीपावली में बिकने वाले फटाखे किस तरह से तैयार हो रहे है, आम जनता के लिए कितने सुरक्षित है। जिला प्रशासन इस बात से बेखबर दिखाई दे रहा है। नतीजा आज जिले में कितनी दुकान है जिन्हे लायसेंस प्रदान किया गया है और वह क्या पूरे मापदण्ड के अनुसार कार्य कर रही है। क्या बिना लायसेंस के ही काम चल रहा है। अप्रशिक्षित मजदूर रोजाना मौत की फैक्ट्री में फटाखा नहीं बल्कि विस्फोटक तैयार कर रहे है। जिस पर प्रशासन को कार्यवाही करने सडक पर उतरना चाहिए। क्योकि त्यौहारी सीजन मे गली गली किराना दुकानो में बिना लाईसेंस के पटाखा बेचने के लिए दुकानदार तैयार बैठे हुए है। 5 अगर आप दीपावली के त्यौहार पर सोने की खरीददारी करने के बारे मे विचार कर रहे है तेा हो जाईए सावधान क्योकि त्यौहारी सीजन मे सोने की मांग मे ईजाफा हो जाता है जिसके कारण लोग गोल्ड के नाम पर ठगी करने लगते है। हालांकि इस वर्ष की दीपावली में बाजारो मे ठगी का कारोबार तेजी पर है। इसके साथ ही विदेशो से सोने मे मिलाने के लिए एक पाउडर भी बाजार मे पहुच गया है जो सीमेंट जैसा नजर आता है। जिसे लगाने पर सोने को असली और नकली पहचान करना मुश्किल हो जाता है। ज्ञात हो कि दीपावली के त्यौहार पर कई लोग सोने की खरीददारी पर लकी ड्रा के कूपन और भारी डिस्काउंट देते है तो अगर आपको भी एैसा कुछ आफर मिल रहा है तो उसको लेने से पहले सोने की अच्छी तरह से जांच परख कर ले। 6 तिरोड़ी-खवासा मुख्य मार्ग पर तिरोड़ी थाना अंतर्गत ग्राम खरपड़िया में मंगलवार रात 2 बजे के आस पास खरपड़िया नाले के पुल पर एक ट्रक छतिग्रस्त हो गया।ट्रक चालक शाहरुक ने जानकारी देते हुए बताया कि एक कार सवार को बचाने के चक्कर मे नाले के पुल से जा टकराया और छतिग्रस्त हो गया। यह ट्रक बैंगलोर से टमाटर लेकर दिल्ली जा रहा था ज्ञात हो कि नागपुर जबलपुर हाइवे में कार्य शुरू होने के कारण अधिकांश बड़े वाहन खवासा से तिरोड़ी होते हुए जा रहे है इस मार्ग की चौड़ाई कम होने से आए दिन गंभीर हादसे हो रहे है इसके पूर्व 26 ऑकटुम्बर को पुरानी तिरोड़ी में दो पहिया वाहन चालक संजय मरकाम 22 वर्ष तिरोड़ी निवासी ट्रक से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हुआ जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई और उसे उसे गोंदिया रेफर कर दिया गया। 7 रोको टोको अभियान के तहत आज काली पुतली चौक और अंबेडकर चौक पर संयुक्त रूप से नगर पालिका एवं राजस्व विभाग द्वारा, कुल 216 व्यक्तियों पर करवाई करते हुए 16 हजार 50 रुपए का जुर्माना आरोपित किया गया। इसके साथ ही कोरॉना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने की समझाइश दी गई। 8 बालाघाट जिले के 14 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 39 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 27 अक्टूबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 1984 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 1795 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 167 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 12 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 92 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है। 9 बालाघाट जिलेवासियों का ब्राडगेज का सपना अब साकार हो रहा है। जबलपुर से गोंदिया तक ब्राडगेज परियोजना पूरी हो गई है। इसी क्रम में आज गुरूवार को समनापुर से लामता के बीच रेलमार्ग का संरक्षा आयुक्त के द्वारा निरीक्षण किया जायेगा। इसके साथ ही दक्षिणपूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत चिरईडोंगरी -मंडला फोर्ट तथा समनापुर से लामता के बीच गेज परीवर्तन का निरीक्षण संरक्षा आयुक्त के द्वारा किया जाना है। जानकारी के अनुसारी इसके पूर्व में समनापुर से लामता तक बनी रेलवे ट्रैक एवं लामता से नैनपुर तक इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य का रेलवे सुरक्षा बोर्ड के मुख्य संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया जा चुका है।