Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Oct-2020

मप्र में सत्ता पलट के बाद बयानबाजी से किनारा कर रहे ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने सिंधिया परिवार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एक चुनावी सभा के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि ग्वालियर में हमने जन्म लिया है तो ये देश हम कब झेलेंगे कि 1857 में जो गद्दारी की गई उसका कलंक ग्वालियर की जनता पर लगेगा । इतना ही नहीं उन्होंने सिंधिया परिवार पर आरोप लगते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की हत्या करने के लिये पिस्टल राज घराने से गई थी , पाठक ने कहा कि दोबारा 2020 में राज घराने ने पूरे विश्व में ग्वालियर को फिर शर्मसार कर दिया और लोकतंत्र की हत्या कर दी। पाठक ने कहा कि अब ग्वालियर चंबल को मौका है इन गद्दारों को सबक सिखाने का।