Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Oct-2020

सीहोर जिले की तहसील जावर में एक ऐसा भी मंदिर है जिसके पट साल में सिर्फ एक बार खुलते हैं इतना ही नहीं इस मंदिर में सेंधव जाति के एक गोत्र विशेष के लोग ही प्रवेश कर सकते हैं। इस गोत्र के लोग विशेषकर सीहोर के इछावर,आष्टा,देवास के सोनकच्छ, ,हाटपिपल्या,टोंक आदि क्षेत्रों में बाहुल्य है। जावर के ग्राम करमन खेड़ी में स्थित भराड़ी माता के नाम से प्रसिद्ध यह मंदिर सेंधव जाति के परिता झोरड़ गोत्र के लोगों का है । इस मंदिर के पट शारदीय नवरात्रि में अष्टमी की रात को खोले जाते हैं और नवमी के दिन पूजा की जाती है। नवमी के दिन भराड़ी माता जी के यहां दूर दूर से हजारों दर्शनार्थी आते है ,दर्शनार्थियों को रास्ते में ग्राम हाजीपुर ,कुरावर के युवाओं द्वारा हर वर्ष चाय, नाश्ता , फल आदि का वितरण निशुल्क किया जाता है।