Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-Oct-2020

असत्य पर सत्य की जीत और अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व विजयादशमी दशहरा पर्व रविवार को नगर सहित ग्रामीण अंचलों में धूमधाम से मनाया गया। साथ जिले में कई स्थानों पर सोमवार को भी दशहरा मनाया जायेगा। कोविड-१९ के चलते बंदिशों के साथ सामाजिक दूरी बनाते हुये दशहरा पर रावन दहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कोविड-19 के चलते इस वर्ष सादे समारोह में नए श्री राम मंदिर परिसर से सर्व हिंदू समाज के तत्वाधान में महावीर सेवा दल समिति के सहयोग से शोभायात्रा निकाली गई कई जगहों पर रविवार को नवमी और दशहरा एक ही दिन मनाया। नवमी के दिन श्रद्धालुओं ने अपने घरों में विराजित कलश और जवारों को पूजा अर्चना के बाद नदी और तालाबों में विसर्जन कर माता रानी से सभी मनोकामनाएं पूरी करने और खुशहाल जीवन के लिये आशीर्वाद मांगा। जिले के 15 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 60 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 1935 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 1680 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 233 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 12 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 92 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती आर उमा महेश्वरी ने जिले के दक्षिण बैहर क्षेत्र के नाम से प्रख्यात दूरस्थ आदिवासी बाहुल्य ग्रामों का भ्रमण कर मनरेगा एवं अन्य ग्रामीण विकास योजनाओं के कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने नदी पुनर्जीवन प्रोजेक्ट(देवनदी) की ग्राम पंचायतों चौरिया, सोनगुड्डा, घुनघुनवार्धा, दड़ेकसा, पितकोना में मनरेगा निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और मजदूरों से चर्चा भी की. इसके साथ ही उन्होंने सर्वशिक्षा अभियान अंतर्गत निर्माणाधीन प्रथमिक शाला भवन दलदला, माध्यमिक शाला भवन सोनपुरी का भी निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत उकवा निवासी चन्दन पिता पोतन बिसेन का 3 वर्षीय मासूम पुत्र दिव्यांग बिसेन रविवार को दोपहर लगभग 12 बजे खेलते- खेलते अपने ही घर के कुँए में जाली नहीं होने के कारण कुँए में गिर गया, जिस समय दिव्यांग कुँए में गिरा उस समय बच्चे के माता पिता घर पर ही नड्डा बनाने का कार्य कर रहे थे । थाना अंतर्गत भोरगढ़ में 21 अक्टूबर 2020 की रात्रि में भोरगढ़ टेमनी मार्ग पर 2 पक्षों में हुए विवाद और जानलेवा हमले के बाद दोनों मते बंधुओं को गंभीर हालत में महाराष्ट्र के वर्धा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां ईलाज के दौरान 23 अक्टूबर को विजय मते की मौत हो गई थी। जिसके बाद 23 की रात्रि में गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने घर के सामने शव रखकर खैरलांजी-तुमसर मार्ग पर चक्का जाम किया था। जिसके बाद एसडीओपी ने परिजनों को आश्वस्त किया था कि सीघ्र ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा