Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Oct-2020

1. खैरलांजी थाना खैरलांजी के अंतर्गत ग्राम भोरगढ़ में 21 अक्टूबर को हुए जानलेवा हमले में घायल विजय मते की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो जाने से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने मृतक के शव को खैरलांजी-तुमसर-नागपुर मार्ग पर मृतक शव रखकर चक्का जाम किया। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने से गुस्साए नजर आए और पुलिस प्रशासन पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया। हालांकि पुलिस ने इन आरोपों को गलत बताया और घटना के दिन से ही अपराध पंजीबद्ध किये जाने और आरोपियों की फोन लोकेशन ट्रेस करने की बात कहती रही 2. आदिशक्ति मां दुर्गाा की पूजा उपासना का पर्व शारदेय नवरात्रा की अष्टमी पूजा शनिवार को भक्तिमय वातावरण में मनाई गई। भक्तो द्वारा घर से पकवान पुरी हलवा, पूजन थाल में सजाकर घरों में ही पूजा अर्चना की साथ ही कोरोना संक्रमण के चलते शासन के गाईडलाईन के अनुसार सामाजिक दूरी बनाते हुये माता मंदिर पहुंच मातारानी को अठवाई चढ़ाई गई और कन्या पूजन कर कन्याभोज भी कराया गया। अष्टमी पर्व पर सुबह से ही माता मंदिरों में श्रदालुओं की भीड़ उमडने लगी, लेकिन कोविड-१९ के सलते लोगों ने सामाजिक दूरी बनाते हुये माता मंदिर व सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समितियों मे भी अष्टमी पर्व पर पूजा अर्चना की। 3. बालाघाट जिले के 24 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 28 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 23 अक्टूबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 1920 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 1620 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 278 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 12 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 92 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है। 4. अश्विन नवरात्रि के पावन अवसर पर विश्व ब्राम्हण महापरिषद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नम्रता उपाध्याय के निवास पर शुक्रवार को रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक स्थानीय कलाकारों द्वारा देवी जस भजनो का आयोजन किया गया, जिसमें देवी जस एवं भजनों की स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुती ने उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया। इस दौरान प्रशासन की गाइडलाइन का पालन किया गया। 5. जनपद पंचायत लालबर्रा की ग्राम पंचायत धपेरा मोहगांव निवासी स्व. नारायण महाजन नगपुरे लोधी दानवीर के नाम से जाने जाते हैं। एवं ग्राम धपेरा पंचायत के समपन्न कृषक एवं ग्राम मुक्कदम आदि पदों की जिमेदारी भी उन्होंने अपने जीवन काल में सम्भली थी जाने-माने हँसमुख-सोभावय साफ-छविय युवाओ के मार्गशक थे। इसी का कारण है कि स्व. नगपुरे के वंशज एवं चहिते, ग्रामीणों ने उनकी समाधि स्थल पर पूजा अर्चना के साथ प्रतिमा स्थापित कर स्व. नारायण शांति धाम का नामकरण किया है। जिसमे ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थि थे । 6. नेवरगांव जिले भर में फरार आरोपियों के धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत लालबर्रा पुलिस द्वारा 23 अक्टूबर को एक स्थाई वारंटी को दबोचने में सफलता मिली है। थाना प्रभारी लालबर्रा रघुनाथ खातरकर ने बताया कि वर्ष 2013 में अवैध शराब रखने आरोप में अमोली निवासी आरोपी 38 वर्षीय अनिल पिता लक्ष्मण यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मुखबिर से सूचना पर फरार स्थाई वारंटी को भिलाई के सिरसा चौक से गिरफतार किया गया। 7. नेवरगांव नगर मुख्यायल स्तिथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा द्वारा अपने उपभोक्ताओं को शुलभता के साथ नगदी आहरण हेतु संचालित किए जाने वाले दोनों ही एटीम अपनी जर्जरता को लेकर पिछले कई दिनों से जहां अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे है वहीं अब तीज- त्योहारों को देखते हुए एटीएम प्रबंधन द्वारा आवश्यक राशि नहीं डाले जाने पर 24 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे के बाद एसबीआई एटीएम कार्ड धारकों को एटीएम में नगदी नही होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा। एसबीआई उपभोक्ता दिन भर एटीएम के चक्कर काटते नजर आये ।