Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Oct-2020

1. 55 वर्षो से ज्यादा समय तक अपनी पत्रकारिता से मध्यप्रदेश और जबलपुर को गौरवांवित करने वाले दैनिक जयलोक के संस्थापक प्रधान सम्पादक तथा जबलपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री अजित वर्मा की स्मृति में शहर के सभी पत्रकारसंघों के पदाधिकारियों द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटैल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अजित वर्मा असरकारक पत्रकारिता के लिए हमेशा याद किये जायेगें। शहर के पत्रकार संगठनों, जबलपुर पत्रकारसंघ, म.प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ, म.प्र. श्रमजीवी पत्रकार परिषद, प्रेस क्लब ऑफ जबलपुर, महिला पत्रकार संघ, जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ म.प्र., फाटो जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन, महाकौशल पत्रकार परिषद, चित्रांजली तथा मित्रसंघ की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शहर के पत्रकार संघो, राजनैतिक दलों तथा विभिन्न संगठनों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 2. कटंगी-मझौली प्रवास के दौरान कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने ग्राम मिड़की, ककरेहटा और ग्राम नरीला में मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना के तहत निर्मित गौशालाओं का निरीक्षण किया । श्री शर्मा ने इन गौशालाओं के निर्माण की गुणवत्ता की सराहना करते हुये इनका संचालन शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिये । उन्होंने गौशालाओं के लिये स्थाई विद्युत कनेक्शन लेने के तथा गौशाला से लगी भूमि पर चारागाह का विकास करने के निर्देश भी निरीक्षण के दौरान दिये हैं । गौशालाओं के निरीक्षण के मौके पर जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, एसडीएम सीहोर सी पी गोहल भी मौजूद थे । 3 जबलपुर. भले ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के साये में मनाई जा रही हो। लेकिन श्रद्धा में रंच मात्र भी कमी नहीं है। महामारी पर श्रद्धा भारी पड़ती नजर आ रही है। श्रद्धालुओं के लिए पूजा समितियों ने भी खास इंतजाम किए हैं। कुछ जगहों पर तो पूजन-अर्चन मोबाइल से लाइव किया जा रहा है। वहीं कई पंडालों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए देवी भक्त पूरे मनोयोग से दर्शन-पूजन कर रहे हैं। महाकाली के दरबार गढ़ाफाटक में रोजाना भारी भीड़ उमड रही है। इसी तरह महाअष्टमी के अवसर पर आज बड़ी खेरमाई के दरबार भानतलैया केअलावा नुनहाई और सुनरहाई में आज सुबह से ही भक्तों की भारी कतार लगी रही। माता रानी को चने की भीगी दाल, पूरी, हलवा और गुड का भोग लगाया गया । 4 जबलपुर से नागपुर जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है। सात माह से बंद अमरावती एक्सप्रेस को रेलवे 26 अक्टूबर से फिर चलाने जा रहा है। ट्रेन के समय और कोच संख्या में कोई बदलाव नहीं किया है, हालांकि इसे नियमित से स्पेशल बना दिया गया और इसका नंबर बदलकर 02159-60 हो गया है। इधर रेलवे ने जबलपुर से नई दिल्ली से होते हुए कटरा जाने के लिए माता वैष्णो देवी स्पेशल ट्रेन चलाने का भी निर्णय लिया है। यह ट्रेन 27 अक्टूबर से जबलपुर से अपने निर्धारित समय से चलेगी। 5 संगीत हमेशा से स्तुति और आराधना का प्रमुख माध्यम रहा है, हमारी परंपरा में बगैर संगीत भक्ति अधूरी रही है। एक बार फिर संगीत द्वारा कुछ अलग अंदाज में देवी स्तुति करने का प्रयास शहर में तैयार हुए पहला महिला बैंड श्री जानकी बैंड ऑफ वूमन कर रहा है। नवरात्र के अवसर पर श्री जानकी बैंड ऑफ वूमेन के कलाकार झोतेश्वर में अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। महिला कलाकारों की प्रतिभा को सभी की सराहना मिल रही है। बैंड में जहां हारमोनियम जैसा पारंपरिक वाद्य यंत्र शामिल किया गया है तो वहीं गिटार से भी संगीत दिया जा रहा है। 6 रेल यात्रियों के साथ अब शहरवासी भी लजीज व्यंजनों का स्वाद चख सकेंगे। ये सब स्टेशन के बाहर खुलने वाले ट्रेन रेस्त्रां से सम्भव होगा। ट्रेन में सफर करने वाले यात्री भी ऑर्डर पैक करा सकेंगे। अभी देश में आसनसोल में इस तरह का पहला ट्रेन रेस्त्रां संचालित है। अब पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर और मदनमहल सहित पांच स्टेशनों पर इस तरह का रेल रेस्त्रां खोलने की तैयारी है। इसके लिए टेंडर निकाले जाएंगे। रेलवे के पुराने कोच को रेल रेस्त्रां में बदला जाएगा। नए वर्ष में यह सौगात शहर को मिलेगी। 7 जबलपुर के बरेला में आज सुबह एक भीषण हादसा हुआ। लोग अपने घरों मे से रहे थे कि सरिये से लदा एक ट्रक अचानक एक मकान में जा घुसा। दोपहर तक ट्रक को निकाला नहीं जा सका था। इस हादसे में कितना नुकसान हुआ है उसका पता अभी नहीं चल सका है। 8 जबलपुर के सदर में गणेश चैक स्थित महाकाली मंदिर के बगल में स्थित साईकिल दुकान में शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात देर रात भीषण आग लग गई. आग की लपटों को देखकर आसपास के रहवासियों में दहशत फैल गई. देर रात लगी भीषण आग की घटना की सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाडियों ने काफी मशक्कत के बाद लगभग 1 घंटे में आग को काबू किया. 9 जबलपुर शहर पर्यटन की दृष्टि से एक ऐसा यादों का कारवां है।जिसे जिस दृष्टि से देखो उसी में पूर्ण रुप से समाहित है, लेकिन पीड़ा होती है,जब आज भी यह शहर सब कुछ होते हुए पहचान को मोहताज है। यह बात कॉफी हाउस विचार मंच के श्चर्चा चैक सेश् कार्यक्रम में चिंतक-विचारक वरिष्ठ पत्रकार डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा ने खुलकर बेबाकी से कही। इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने कहा कि उन्हें पीड़ा होती है,जब वे कहीं जाते हैं और उन्हें अपने इस शहर को लेकर पिछड़ापन महसूस करना पड़ता है। चर्चा चैक सेश् कार्यक्रम के अंत में परंपरा अनुसार डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा ने अपना फीडबैक डायरी में रेखांकित किया। साथ ही श्चर्चा चैक सेश् कॉफी हाउस विचार मंच के कार्यक्रम की खुलकर सराहना भी की। 10 कोरोना से स्वस्थ होने पर 23 अक्टूबर को 64 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 800 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 61 नये मरीज सामने आये हैं । डिस्चार्ज हुये 64 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 11 हजार 523 हो गई है । जबलपुर का रिकवरी रेट बढ़कर अब 92.31 प्रतिशत हो गया है । अर्थात कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 91.31 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं ।